Bihar Graduation Scholarship 2023 – ग्रेजुएशन पास 50000 रुपए की स्कॉलरशिप के लिए लिस्ट किया गया जारी, यहां से कर सकेंगे चेक

Bihar Graduation Scholarship 2023 – दोस्तों, आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Bihar Graduation Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे | राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-22 से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित ग्रेजुएशन पास लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप राशि 50000 करती है | इससे पहले दर्शन की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों के लिए समकक्ष डिग्री हासिल करने पर उनके लिए 25000 था | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Bihar Graduation Scholarship 2023 के बारे में बताएंगे |

अगर आप सभी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और आप सभी बिहार में रहने वाली छात्रा है, तो आप सभी निश्चित रूप से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ₹50000 की राशि के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे होंगे, तो आप सभी के लिए खुशखबरी है | क्योंकि इसके अंतर्गत किन-किन छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा ,उसके लिस्ट को जारी कर दिया गया है | जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल में बताएंगे । 

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 3366 छात्रों को प्रोत्साहन और भक्ति देने के लिए बिहार आकस्मिक की निधि से 34 करोड रुपए तत्काल जारी करने की मंजूरी दे दी है | सरकार ने अलग-अलग विभाग में नियुक्ति में संवादित कर्मचारियों को वेटेज देने का भी फैसला किया है | साथ ही साथ में 60 साल की उम्र तक अपनी सेवा देते रहेंगे |कैबिनेट ने कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कुछ बदलाव लाने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –NMMSS Scholarship 2023-24 : Online Apply, Date, Eligibility & Full Notifications Here

Important Link

Bihar Graduation Scholarship 2023 Overview

Name of the SchemeMukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023
Name of the ArticleBihar Graduation Scholarship 2023
Type of ArticleScholarship
Session2019-22
Amount of Scholarship?₹ 50,000 
Last Apply Date31-12-2023
Mode of Application?Online
Official WebsiteClick Here

Graduation पास ₹50000 के लिए यहां से करें ऑनलाइन आवेदन , 2019-2022

जिन्होंने साल 2019-22 में स्नातक पास किया था और उन्हें बताना चाहते हैं कि , मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और इसलिए हम आपको ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50000 ऑनलाइन अप्लाई के बारे में बताएंगे |

साथ ही साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि , Bihar Graduation Scholarship 50000 हेतु अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा | जिसमें आपको कोई समस्या ना हो | इसलिए हम आपको अपनी इस आर्टिकल में आवेदन की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताएंगे |

Mukhaymantri Kanya Utthan Yojana Scholarship Amount

50,000/-

Bihar Graduation Scholarship 2023 Important Dates

scheduleDate
Start Online Applystart
Last Apply Date31-12-2023

Required Eligibility For Bihar Graduation Scholarship 2023

इस स्कॉलरशिप योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से है :-

  • आवेदक अनिवार्य तौर पर छात्राएं होनी चाहिए| 
  • आवेदक छात्राएं अनिवार्य तौर पर बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए |
  • छात्राएं साल 2019-22 में स्नातक पास हो |

ऊपर बताए गए सभी योगदान की पूर्ति करके आप आसानी से स्कॉलरशिप योजना हेतु अप्लाई कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं |

Required Document For Bihar Graduation Scholarship 2023

दोस्तों अगर आपने Graduation पास कर लिया है और आप 50,000 सहायता भत्ता राशि के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स होना अति आवश्यक है तभी आप आवेदन कर पाएंगे डोकोमेंट कुछ इस प्रकार है – 

  • Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • अपलोड स्कैन दस्तावेज

ऊपर बताएं के सभी दस्तावेज की पूर्ति करके आप आसानी से इसमें अप्लाई कर सकते हैं |

How to Check Graduation Pass Scholarship Payment List

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक पास छात्राओं जो कि अपना नाम इस लिस्ट में चेक करना चाहते हैं | उनको नीचे बताइए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा | जिससे कि वह सभी इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे, जिनकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं –

  • Graduation Pass Scholarship Payment List अपने नाम को चेक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा –

Graduation Pass Scholarship List For 50000 

  • इसके बाद आप सभी को यहां पर Report+ टैब पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आप सभी को List Of Student For Payment का विकल्प देखने को मिलेगा | जिस पर आप सभी को क्लिक कर देना है । 
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा –

Graduation Pass Scholarship List For 50000 

  • इसके बाद आप सभी को यहां पर अपनी विश्वविद्यालय का नाम का चयन करना होगा | इसके साथ ही आप सभी को यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है | जिसके बाद आप सभी को View केमिकल पर क्लिक करना होगा । 
  • अब आप सभी के सामने एक लिस्ट खुल कर आ जाएगी । जिसमें आप सभी आसानी के साथ अपने नाम को चेक कर सकेंगे । 

Important Link

Some Important Links 

Apply Link Link-1  || Link -2
Acknowledgement  Download
Click Here
Check Registration StatusClick Here
Check List 
Click Here
Appilcation PDFClick Here
Applicant LoginClick Here
Forget User Id and PasswordClick Here
Official NoticeClick Here 
Official  Website Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here

निष्कर्ष :- आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Bihar Graduation Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की | कि आप किस तरह से इसमें अप्लाई कर सकते हैं | अप्लाई करने के लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे | आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए इस तरह की तमाम जानकारी हमने आपको प्रदान की | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों अपने फैमिली में जरूर शेयर करें |

FAQ’s Bihar Graduation Scholarship 2023

Q – 1 Who is eligible for Bihar graduation scholarship?

Ans – The candidate must be a permanent resident of the state of Bihar. The applicant must be enrolled in a Course for Graduation. The aspirant must come from a socioeconomically disadvantaged background .

Q – 2 What is the graduation level scholarship in Bihar?

Ans –Chief Minister Utthan Yojana has been started by the Government of Bihar to prevent child girl marriage so that female literacy can increase in Bihar and through this scheme, girl students can also get higher education through scholarships

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment