How To Earn Money For Student – Student पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)

How To Earn Money For Student In Hindi दोस्तों, आपका हमारे साथ काल में स्वागत है, आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में How To Earn Money For Student In Hindi से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे |क्या आप जानना चाहते “पैसा कैसे कमाए” क्यों की पैसों की सबसे ज्यादा समस्या तब आती है | जब हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं, क्योकि घर से भी एक Student को Limited ही पॉकेट मनी मिलती है, उस समय विचार आता है, कि काश हमारे पास अधिक पैसे होते तो हम स्कूल लाइफ में ज्यादा मजे कर सकते |

अगर अभी आप School या College में पढ़ते हो और पढाई के साथ – साथ कुछ Extra Income के साथ Passive Income भी करना चाहते हैं, तो आज का यह लेख हमने आपके लिए ही लिखा है. इस लेख में आपको Student पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने को मिलेगा|इस लेख में हमने बताया है, कि कैसे कोई Student पढाई के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं| किसी Student के पास एक Smartphone या Laptop है, तो आप ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं ,पैसे कमाने के लिए, नहीं तो आप ऑफलाइन तरीकों से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

आपने YouTube पर देखा ही होगा बहुत सारे Student पढाई के साथ – साथ लाखों रुपया महीने का कमा रहें हैं | अगर आप भी वाकई में पढाई के साथ पैसे कमाने की चाह रखते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 – बिहार सरकार दे रही है Self Businesses करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन जानिए पूरी जानकारी-Very Useful      

भारत में छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए

जैसे कि मैं लेकर आरंभ में बताया कि इस आर्टिकल में हम छात्र और ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे | कि एक स्टूडेंट के पास इतना समय नहीं होता कि वह 9 से 5 की जॉब कर पाए | क्योंकि उसे अपनी पढ़ाई भी करनी होती है, इसलिए आपको ऐसे तरीके के बारे में बताया जा रहा है, जहां पर आप दोस्त से चार घंटे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑफलाइन तरीके

पहला तरीका ट्यूशन पढ़कर स्टूडेंट पैसे कमाए

किसी Student के लिए पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है, Tusion पढ़ाना. एक Student अपने से कम क्लास के छात्रों को Tusion पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकता है, क्योकि एक Student खुद भी पढाई कर रहा होता है और उसे पिछली कक्षाओं की पुस्तकों का अच्छा नॉलेज भी होता है |

आपने देखा ही होगा Tusion की फीस कितनी ज्यादा रहती है. अगर कम से कम की बात करें तो 500 रूपये एक महीने की फीस रहता है, अगर आप 10 बच्चों को 2 घंटे भी Tusion पढ़ते हैं तो आसानी से 5000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं. Tusion पढ़ाकर बहुत सारे लोग हर महीने लाखों की कमाई भी करते हैं |

दूसरा तरीका पार्ट टाइम कॉल सेंटर में जॉब करके स्टूडेंट पैसे कमाए

आप जिस एरा में पढ़ते हैं वहां पर कॉल सेंटर है, तो आप कॉल सेंटर में पार्ट टाइम जब भी कर सकते हैं, महीने में 5 से ₹6000 केवल चार घंटा काम करके कमा सकते हैं, वैसे आज के समय में हर एक क्षेत्र में आपको एक कॉल सेंटर देखने को जरूर मिल जाएगा | लेकिन जिस एरिया में आप पढ़ते वहां कॉल सेंटर नहीं है, तो आप और तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं |

तीसरा तरीका कंप्यूटर सेंटर में पढ़कर स्टूडेंट पैसे कमाए

Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है, Computer Center में बच्चों को पढ़ायें. पर इसके लिए आपको कंप्यूटर Software के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Computer Center में पढ़ाने के लिए योग्य हो सकते हैं. कंप्यूटर सेंटर में आपको पुरे दिन में 2 से 3 पढ़ाना होता है और आप महीने के 4 से 5 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

वैसे आज के समय में Computer Center हर एक छोटे और बड़े शहरों में होता है. अगर आपके एरिया में कंप्यूटर सेंटर है, तो आपको पढाई के साथ – साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा मौका है |

डिलीवरी बॉय का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने की एक और अच्छा तरीका है, पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय का काम करके पैसे कमाए आजकल लगभग सभी शहरों में इकोनॉमिकल वेबसाइट के प्रोडक्ट की डिलीवरी होती है, आपके एरिया में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो ,स्विग्गी अधिक कंपनी की सर्विस जरूर अवेलेबल होगी | ई-कॉमर्स कंपनी को अधिक से अधिक डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है, अगर आपके पास बाइक या स्कूटी है, तो आप भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं, पूरे दिन भर में जब भी आपके पास तीन-चार घंटे का समय होता है, तो आप उसे समय में डिलीवरी करके चार से ₹5000 महीने स्टूडेंट लाइफ में कमा सकते हैं |

पांचवा तरीका पार्ट टाइम डाटा एंट्री का काम करके स्टूडेंट पैसे कमाए

Student के लिए ऑफलाइन पैसे कमाने का पांचवा तरीका है, Data Entry का काम, अगर आप थोडा बहुत सर्च करेंगे, तो आपको बहुत सारे Data Entry Job मिल जायेगी. अगर आप Data Entry Job करने में Interested हैं, तो यह आपके लिए Part – Time में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है |

Data Entry Job में आपके ऊपर समय की कोई पाबन्दी नहीं रहती है, जब भी आपके पास समय होगा आप काम कर सकते हैं. Data Entry के काम काम में आपको कुछ फाइलें दी जाती है, जिनमें आपको Simple काम करना होता है, और जब आप Project Complete कर लेते हैं तो आपको Pay कर दिया जाता है |

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तरीका

ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको लैपटॉप या स्मार्टफोन के साथ अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी | एक स्टूडेंट ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकता है, कुछ ऐसे तरीके यहां दिए गए जिस घर बैठे स्टूडेंट आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

पहले ब्लॉगिंग करके स्टूडेंट पैसे कमाए

आज के समय में लोग ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम ना लेकर इसमें करियर बनाते हैं, क्योंकि एक ब्लॉग से लोग महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, भारत में बहुत सारे स्टूडेंट ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग से अच्छी कम खासी कमाई कर रहे हैं |

यूट्यूब चैनल बनाकर छात्र पैसे कमाए

आधुनिक समय में लोग वीडियो कांटेक्ट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, यही कारण है कि लोग यूट्यूब पर घंटा समय बिताते हैं, और अलग-अलग क्रिएटर की वीडियो देखते हैं | अगर आपके अंदर कुछ टैलेंट है, तो आप भी अपने टैलेंट को लेकर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से 8 लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं, बहुत सारे यूट्यूब ऐसे हैं,

जिन्होंने अपने यूट्यूब करियर को बेहतर बनाने के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी हम आपको पढ़ाई छोड़ने की सलाह नहीं दे रहे हैं, पर अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और जिस भी टॉपिक पर आपको इंटरेस्ट है, उसे टॉपिक में आपको अच्छा नॉलेज है | उसे रिलेटेड वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं जब धीरे-धीरे आपके ससुराल बढ़ जाते हैं, तो आप यूट्यूब के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं |

तीसरा तरीका Affiliate Marketing के द्वारा स्टूडेंट पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing होती है जिसमें आपको किसी Other Company के Product को एक लिंक के द्वारा ऑनलाइन तरीके से Promote करना होता है और जब कोई आपकी लिंक पर क्लिक करके उस कंपनी का Product खरीदता है, तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. यह कमीशन 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक भी हो सकता है |

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Simply कंपनी के Affiliate Program को Join करना होता है, और वहां से अपनी Affiliate Link लेनी होती है. फिर आपको उस लिंक को Blog, YouTube, Social Media आदि के द्वारा Promote करना होता है और Sale होने पर आपको कमीशन मिलता है |

चौथा तरीका Freelancer करके स्टूडेंट पैसे कमाए

Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी कंपनी से बिना जुड़े अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाता है, अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है तो आप Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं | Freelancing करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. और फिर अपनी Skill को Add करनी पड़ती है |

अब आपकी Skill के According जो भी काम Upload किये जायेंगे वह सभी आपके Dashboard में Show हो जाते हैं आप उन कामों के लिए Apply कर सकते हैं. Freelancing Website में आपको अपनी Profile को Professional बनाना पड़ता है |

कुछ Freelancing Website निम्न प्रकार से हैं –

कुछ Top Freelancing Skill निम्न हैं –

Content Writing

  • वेब डिज़ाइन (Web Development)
  • Graphic Designing
  • Video Editing
  • SEO

पांचवा तरीका मोबाइल की मदद से पैसे कमाए

अगर आपके पास एक मोबाइल है, तो आप मोबाइल का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं,आजकल लगभग सभी स्टूडेंट के पास स्मार्टफोन जरूर होगा लेकिन अगर वह अपने मोबाइल का इस्तेमाल सही प्रकार से करें | तो हर महीने अपने जेब का खर्च निकाल सकते हैं, मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इसके बारे में हमने आपको पीछे लिखने बताया है मोबाइल में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं |

Important Link

Some Important Links 

Home Page Click Here
Join Our Social Media Telegram ||  Whatsapp

निष्कर्ष :- आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में आप स्टूडेंट लाइफ में किस तरह से अपनी पॉकेट मनी का खर्च निकाल सकते हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की आप ऑफलाइन भी पैसे कमा सकते हैं, आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए | तो आप इसे अपने दोस्तों में फैमिली में जरूर शेयर करें |

Disclaimer :-  etcworld.in पर प्रकाशित की जाने वाली सभी जानकारी के Sourse मुख्य तौर पर संबंधित संस्था या भारत सरकार के Official website, Print Media, Authenticate News Paper Cutting , Other Website And Online Applications Links & Related Source etc… से प्रदान किया जाता है।

वैसे तो etcworld.in का पूरा प्रयास रहता है कि हमारे आर्टिकल या सूचना आपको 100% शुद्धता से प्रदान की जाए | इसलिए हम आपको प्रिंट मीडिया एवं अन्य वेबसाइट आदि .. से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार ही आपको सूचना प्रदान करते हैं। इसलिए आप सभी पाठकों से विनम्र अनुरोध हैं, कि आप etcworld.in पर दी गई जानकारी के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी Action लेने से पूर्व अपने स्तर से इसकी सत्यता का जांच अवश्य कर ले |

क्योंकि यह प्लेटफॉर्म केवल एक सूचना प्रदाता प्लेटफार्म है|इसलिए आपसे अनुरोध है कि इसपर प्रदान किसी भी जानकारी पर अपने स्वेच्छा से ही कोई भी कदम उठाए, जिसके जिम्मेवार आप स्वंय होंगे | etcworld.in किसी भी प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।  धन्यवाद !

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment