DSSSB New Bharti 2024 : Apply Online For 1499 TGT PGT & Other Vacancy

DSSSB New Bharti 2024: हेल्लो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आप सभी का तहेदिल से स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा सरकार के अधीन विभाग/स्थानीय/स्वायत्त निकाय। NCT दिल्ली के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वह उम्मीदवार जो DSSSB New Bharti में आवेदन करना चाहते हैं।  तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट DSSSB.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, DSSSB New Bharti 2024 के लिए आधिकारिक सूचना दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा 05 मार्च 2024 को ही जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 19 मार्च से लेकर 17 अप्रैल 2024 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदक से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।

Read Also CTET Online Apply 2024 – Apply Online, Check Eligibility Criteria and Details

DSSSB New Bharti 2024 – Overview 

आर्टिकल का नामDSSSB New Bharti 2024
आर्टिकल का प्रकारGovt job 
विभाग का नाम दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पोस्ट का नाम Various 
पदों कि संख्या 1499
आवेदन का माध्यमOnline 
आवेदन की प्रारंभिक तिथि19 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि17 अप्रैल 2024
Official website Click Here 

DSSSB New Bharti 2024 – Notification Details

आज के आर्टिकल में, हम उन सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं जो DSSSB भर्ती के लिए आवेदन करने करना चाहते हैं।  इस आर्टिकल के माध्यम से DSSSB के अधिसूचना के माध्यम से इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि, आप DSSSB New Bharti 2024 के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें।

DSSSB New Bharti 2024 – Important Dates

Program Dates
डीएसएसएसबी अधिसूचना दिनांक 05 मार्च, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि19 मार्च, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि17 अप्रैल, 2024
परीक्षा तिथिUpdate soon 
परिणाम दिनांकUpdate soon

DSSSB New Bharti 2024 – Post Details

पद का नामविभाग का नामकुल पोस्ट
पशु चिकित्सा एवं पशुधन निरीक्षकपशुपालन इकाई52
कैंटीन अटेंडेंट    प्रशिक्षण निदेशालय (UTCS)01
सेल्समैन ग्रेड 1DTTDC20
सामान्य संवाददाता सहायकDTTDC03
स्टोर कीपरDTTDC09
खाता सहायक सह खजांचीDTTDC19
PGT (सूचनात्मक अभ्यास/कंप्यूटर विज्ञान)NDMC03
PGT ( अंग्रेजी)NDMC09
PGT (संस्कृत)NDMC03
PGT (संगीत)NDMC01
PGT (चित्रकला)NDMC06
सहायक वास्तुकारNDMC05
सहायक निदेशक (बागवानी)NDMC04
कुर्सी पक्ष सहायकNDMC08
डेंटल मैकेनिकNDMC02
डेंटल ऑपरेटिंग रूम सहायक GR- IIINDMC05
ECG तकनीशियनNDMC04
स्थैतिक सहायकNDMC02
वेल्डरNDMC02
सहायक निदेशक (बागवानी)MCD13
प्रयोगशाला सहायकMCD37
सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्सिंग अधिकारीMCD46
B.C.G तकनीशियनMCD04
सहायक सामुदायिक संगठकMCD18
सहायक स्वच्छता निरीक्षकMCD342
आशुलिपिक ग्रेड ‘डी’MCD188
केयरटेकर (पुरुष)महिला एवं बाल विकास84
केयरटेकर (महिला)महिला एवं बाल विकास64
हाउस फादर/मैट्रन (केवल पुरुष के लिए)महिला एवं बाल विकास40
हाउस मदर/मैट्रन (केवल महिला के लिए)महिला एवं बाल विकास26
नर्सिंग अर्दलीमहिला एवं बाल विकास04
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पुरुष)महिला एवं बाल विकास02
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (महिला)महिला एवं बाल विकास02
अन्वेषकमहिला एवं बाल विकास10
संरक्षण अधिकारीमहिला एवं बाल विकास08
आहार विशेषज्ञMCD07
फ़िज़ियोथेरेपिस्टMCD10
निरीक्षण अधिकारीश्रम विभाग05
प्रशिक्षक नागरिक सुरक्षा/तकनीकी सहायकनागरिक सुरक्षा निदेशालय15
प्रयोगशाला परिचरऔषधि नियंत्रण विभाग01
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-IIMCD05
नमूना वाहकऔषधि नियंत्रण विभाग05
प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान)औषधि नियंत्रण विभाग01
सहायक पुरातत्ववेत्तापुरातत्व विभाग04
श्रम अधिकारीदिल्ली परिवहन निगम01
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग09
पुस्तकालय अध्यक्षशिक्षा निदेशालय15
TGT (कंप्यूटर विज्ञान)शिक्षा निदेशालय55
घरेलू विज्ञान शिक्षकशिक्षा निदेशालय145
मोटर वाहन निरीक्षकपरिवहन विभाग20
कनिष्ठ सहायकउर्दू अकादमी03
कनिष्ठ प्रयोगशाला विश्लेषकउत्पाद शुल्क, मनोरंजन

& लक्जरी टैक्स

04
सहायक रसायन परीक्षकउत्पाद शुल्क, मनोरंजन

& लक्जरी टैक्स

05
अस्रकारFSL01
प्रोग्रामरDSCSC05
सहायक प्रबंधक (लेखा)DSCSC26
खाता सहायकDSIIDC54
निजी सहायकDSIIDC04
निजी सहायक (हिन्दी)दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड01
कनिष्ठ पर्यावरण अभियंताDPCC 35
फार्मेसिस्टMAIDS02
फील्ड क्लर्कनागरिक सुरक्षा निदेशालय05
वास्तु सहायकDUSIB04
टीका लगानेवालाNDMC06
कुल 1499

DSSSB New Bharti 2024 : Details

शैक्षिक योग्यता-

  • सभी साथियों को बताएं कि इस भर्ती के लिए अकादमिक योग्यता के लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग पोस्ट रखी गई हैं। जिसके लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

आयु सीमा-

  • आप सभी अभ्यार्थी को बताएं इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 
  • इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। जिसकी जानकारी आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं। 
  • इस भर्ती में आयु की गणना 17 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी। 
  • इस भर्ती के लिए सरकार के आधार पर आयु में छूट भी रखी गई है, जिसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेश देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया-

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How to Apply for DSSSB New Bharti 2024?

अगर आप भी DSSSB New Bharti 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं l तो इसमें Online के माध्यम से आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से नीचे बताई गई है। 

  • DSSSB New Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको महत्वपूर्ण सूचना सेक्शन में वैकेंसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन/ADVERTISEMENT NO.05/2024 के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • जिसे आप सभी जानकारी सही-सही भर दे, इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सारी जानकारी मेंमिल जाएगी।
  • एक बार सभी जानकारी सही हो जाने पर आपको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • उसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा कर देंगे।
  • अंत में, आप आवेदन पत्र की रसीद का प्रिंट आउट ले लें।

Important Link

Some Important Links

Home Page Click Here 
Direct Link to Apply Click Here  ( link Active 19/03/2024)
Official Notification Click Here 
Join Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here 

सारांश:-

हम आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को DSSSB New Bharti 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं, और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से इसमें आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पा सके, इसके के लिए आप हमारे Website पर Visit करते रहे।

FAQ’s –  DSSSB New Bharti 2024

Q1):- डीएसएसएसबी रिक्ति 2024 के लिए कौन पात्र है?

Ans- डीएसएसएसबी पात्रता 2024: उम्मीदवारों के पास 2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q2):- डीएसएसएसबी रिक्ति 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans- डीएसएसएसबी भर्ती अधिसूचना पीडीएफ 2024 के अनुसार, इस प्रक्रिया के लिए पात्र बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

Disclaimer :-  etcworld.in पर प्रकाशित की जाने वाली सभी जानकारी के Source मुख्य तौर पर संबंधित संस्था या भारत सरकार के Official website, Print Media, Authenticate News Paper Cutting , Other Website And Online Applications Links & Related Source etc… से प्रदान किया जाता है।

वैसे तो etcworld.in का पूरा प्रयास रहता है कि हमारे आर्टिकल या सूचना आपको 100% शुद्धता से प्रदान की जाए। इसलिए हम आपको प्रिंट मीडिया एवं अन्य वेबसाइट आदि .. से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार ही आपको सूचना प्रदान करते हैं। इसलिए आप सभी पाठकों से विनम्र अनुरोध हैं, कि आप etcworld.in पर दी गई जानकारी के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी Action लेने से पूर्व अपने स्तर से इसकी सत्यता का जांच अवश्य कर ले ।

क्योंकि यह प्लेटफॉर्म केवल एक सूचना प्रदाता प्लेटफार्म है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इसपर प्रदान किसी भी जानकारी पर अपने स्वेच्छा से ही कोई भी कदम उठाए, जिसके जिम्मेवार आप स्वंय होंगे। etcworld.in किसी भी प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।  धन्यवाद !

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment