ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023: आईसीएमआर गोरखपुर में टेक्निकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ,ऐसे करे आवेदन

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023

 

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023 :   दोस्तों हमारे  वेबसाइट  पर आप सभी का स्वागत है| दोस्तों , हम आपको ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023 के बारे में जानकारी देना चाहते हैं इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें | तथा हम आपको ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तृत रूप से इस लेख में प्रदान करेंगे| दोस्तों  ICMR गोरखपुर टेक्निकल Cadre रिक्वायरमेंट 2023  के द्वारा बहुत ही अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|

RMRCGKP  के तहत या टेक्निकल कैडर के कुल 6 पदों के लिए निकाली गई है|यदि आप भी ICMR  रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर  टेक्निकल  के पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए एक  बार फिर सुनहरा अवसर आया है| आईसीएमआर गोरखपुर टेक्निकल वैकेंसी के इस भर्ती के लिए आवेदन OFFLINE माध्यम द्वारा मांगे गए हैं|साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 14 फरवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है| एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 10 मार्च तक कर सकते हैं|

 तो चलिए आर्टिकल की मदद से हम आपको आईसीएमआर गोरखपुर भर्ती से जुड़े संपूर्ण जानकारी  जैसे कि  पदों का विवरण ,  आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, तथा आवेदन करने की प्रक्रिया विस्तृत एवं सरल बताएंगे| इसलिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े | ताकि आपको इस भर्ती में आवेदन करने मैं कोई समस्या ना हो

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

New Vacancy–Ministry of Defence Recruitment 2023:10वी पास उम्मीदवारों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस (G-C) के 119 पदों पर निकली भर्ती , जाने आवेदन की प्रक्रिया

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023-Overview

Name Of MinistryICMR Regional Medical Research Centre,  Gorakhpur (RMRCGKP)
Name Of ArticleICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023
Type Of ArticleLatest Job
ModeOffline
Apply Start Date14-02-2023
Last Date 10-03-2023
Post NameTechnical Cadre
Total Vacancy06
Official Website Click Here
Join TelegramClick Here

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023:-

आईसीएमआर गोरखपुर में टेक्निकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ,ऐसे करे आवेदन

ICMR मैं आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं|ICMR  मैं विभिन्न टेक्निकल पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है| सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आईसीएमआर गोरखपुर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है तथा इस भर्ती के लिए आवेदन को 14 फरवरी से शुरू कर दिया गया है तथा इस आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च  तक  रखा गया है|

ऐसे में जो मिल वारिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नी फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं तथा आपको यह भी बता दें कि या आवेदन ऑफलाइन माध्यम द्वारा मांगे गए हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे 10 मार्च तक अपना अपना आवेदन जमा कर दें अन्यथा 10 मार्च के बाद आपका आवेदन मानी नहीं होगा|

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023:Important Date

आवेदन  प्रारंभ होने की तिथि 14 फरवरी 2023
 आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023

Application Fees

GEN/OBC/EWS 500 /-
SC/ST/Female/PWBDNIL
 परीक्षा शुल्क भुगतान करने का  मोडडिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023:Age Limit

  •  न्यूनतम आयु – NA
  •  अधिकतम आयु ( टेक्नीशियन) –   28 वर्ष
  •  अधिकतम आयु( टेक्निकल असिस्टेंट) 30 वर्ष
  •  इसके अतिरिक्त सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी

Post Details

 पद का नाम   पदों की संख्या    
 टेक्निकल असिस्टेंट (CS/IT)01
टेक्निकल असिस्टेंट ( लाइफ साइंस )02
 टेक्नीशियन01
 टेक्नीशियन 02
कुल पोस्ट की संखिया 06

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023:Documents

  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  पोस्ट संबंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी

Educational Qualification

Name Of PostEducational Qualification
Technical Assistant (CS/IT)BCA / B.SC / B.Tech in CS / IT with 1st Division Marks.
Technical Assistant (Life Sciences)B.Sc  / B.Tech in Life Sciences with 1st Division Marks.
Technician10+2 Intermediate Science Subject with 55% Marks and 1 Year Diploma in Computer / IT
Technician10+2 Intermediate Science Subject with 55% Marks and 1 Year Diploma in Medical Laboratory Technology.

ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023

Read Also – SBI Credit Card Online Apply 2023 : ऐसे करे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट कार्ड का अप्लाई, जाने पूरा प्रक्रिया

ICMR  गोरखपुर टेक्निकल कैडर रिक्वायरमेंट 2023  में आवेदन करने की प्रक्रिया

 यदि आप भी ICMR  गोरखपुर टेक्निकल कैडर रिक्वायरमेंट 2023  आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपना आवेदन करना होगा| ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी विस्तृत जानकारी नीचे से बाते बताई गई है जैसे फॉलो करके आप अपना ऑफलाइन माध्यम द्वारा कर पाएंगे|

  •  पदों की भर्ती के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Applications are invited for the various Technical Cadre posts at ICMR-RMRC Gorakhpur का लिंक मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है|
  •  क्लिक करते ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन  खुलकर आ जाएगा जिससे आप ध्यान पूर्वक पढ़ ले|
  •  फिर नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले|
  •  तथा उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही-सही भर ले|
  •  ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यता अपने-अपने पदों के अनुसार स्वा-अभीप्रमाणित करके इसके साथ अटैच कर दें|
  •  अब एक लिफाफे में आवेदन फॉर्म तथा अटैच किए हुए दस्तावेजों को  लिफाफे में डाल के उसे बंद  कर ले|
  •  और नीचे दिए गए पता को  लिफाफे पर साफ-साफ लिखना है इसी पते पर आपको  स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन भेजना है|

 इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा|

आवेदन भेजने का पता :- Director, ICMR Regional Medical Research Centre, Baba Raghav Das (BRD) Medical College, Gorakhpur (RMRCGKP)

Important Link

Some Important Link 

Home PageClick Here 
Application FormClick Here
Official WebsiteClick Here 
Join Telegram Link Click Here 

निष्कर्ष: 
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी बताए है और हमें उम्मीद है कि लेख को पढने के बाद आप आसानी से  ICMR Gorakhpur Technical Cadre Recruitment 2023 में आवेदन कर सकते हैं | यदि जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मिडिया पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरुर करें | तथा इसी प्रकार की न्यू अपडेट  सबसे पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर बार बार विजिट करते रहे |

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment