Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana – दोस्तों आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है | आज हम आपको अपने आर्टिकल में Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसलिए आप हमारे साथ अंतक बने हैं | इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कंपनियों से प्राप्त ट्रांजैक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात वार्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जन आधार से लिंक खाते में स्वयं तक जमा करने का प्रावधान रखा गया है |
जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया प्रदेश के सभी 33 जिलों में आज लाभार्थी उत्सव का वर्चुअल योजना हुआ जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ मुख्यमंत्री जीने बटन दबाकर14 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में 60 करोड़ का लाभ हस्तांतरित किया | कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंप तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ ही विधायक अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे |
इस योजना के पात्र उपभोक्ता में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रैल माह में रिफिल बुक कराया इसमें से महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करा चुके14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में लाभ का हस्तांतरण किया जैसे जैसे से उपभोक्ता रात के अंग में अपना पंजीयन कर आएंगे उनके खाते में भी लाभ का सांसद कर दिया जाएगा |
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।
- PM Kisan Yojana Rashan Card Link : अब राशन कार्ड के बिना नहीं मिलेगा पीएम के कीसी भी किसान योजना का लाभ , जल्द करे लिंक
- PMEGP Loan Apply 2023: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मिलेगा 25 लाख तक बिजनेस लोन ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- PM Kusum Yojana 2023 : इस राज्य के किसानों को मिली खुशखबरी, 5 लाख सोलर पंप का होगा वितरण
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana – मात्र ₹500 में मिल रहा गैस सिलेंडर ?
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है उज्जवल योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शन धारक परिवार इस योजना के पात्र हैं संपूर्ण राज्य में 1 अप्रैल 2023 से यह योजना लागू किया जा चुका है वर्तमान में महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है |
अब तक करीब48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं | इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कंपनी से प्राप्त ट्रांजैक्शन टाटा के आधार पर माह में दो बार और अर्थात पद धारक पर अंतर राशि उपभोक्ता का जन आधार से लिंक खाते में स्वयं जमा करने का प्रावधान रखा गया है |
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023 से 24 में 19000 करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी | आमजन कुमाता इसे तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रैल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं प्रदेश के करीब 1. 43 करोड़ परिवार इस ग्रुप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं |
किन जिलों में कितने लाभार्थी ?
लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54694 , अलवर के 59 514 , बांसवाड़ा के 25 615 , भरतपुर के 58 515 , बड़ा के 29246 , बाड़मेर के 67362 , भीलवाड़ा के 52064 , बीकानेर के 54 626 बूंदी के 2613 , चित्तौड़गढ़ के 41 445 , चूरू के 56618 , दौसा के 41532 , धौलपुर के 25918, 19007, हनुमानगढ़ के 36969, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालौर के 38100, 38115 झाला वार 39 115 उपभोक्ता खाली लाभ हस्तांतरित किया जाएगा |
इसी प्रकार झुनझुन के 47181 , जोधपुर के, 65767, करौली के, 28, कोटा के 27509 , नागौर के, 70517, पाली के 40731 , प्रतापगढ़ के 15005 राजसमंद के 70873 सवाई माधोपुर के 26499 , सीकर के 61153 , सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200. टोक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया जाएगा|
Join Telegram Group | Click Here |
निष्कर्ष आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की किस जिले में कितने उपभोक्ताओं को कितने रुपए का लाभ दिया जाएगा इस तरह की तमाम जानकारियां हमने आपको प्रदान की अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में फैमिली में जरुर शेयर करें धन्यवाद |
FAQ’s Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana
Q: Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana कितने रुपए की मदद की जाएगी ? Ans इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 60 करोड़ लाभ हस्तांतरण किया जाएगा | |
Q: Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Yojana कितने जिले शामिल है | Ans राजस्थान राज्य के लगभग सभी 33 जिलों को शामिल किया गया है | |
ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|
Join Job And News Update |
Website(etcworld.in) | |
Telegram | |
YouTube |