RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Notice Out, Railway NTPC द्वारा रिक्त 11558 पदों पर station master, Ticket Supervisor, Train Manager इत्यादि के आवेदन मांगे जा रहे है।

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 -भारतीय रेलवे द्वारा NTPC के रिक्त 11558 पदों के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन हेतु नोटिस जारी किया गया है ।जिसमें सभी उम्मीदवारों से आवेदन मांगी जा रही है जो भी इस जॉब के लिए इच्छुक इसका ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि 14 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगा तथा 13 अक्टूबर 2024 तक स्नातक उम्मीदवार तथा 21 सितंबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक जिन्होंने स्नातक उत्तीर्ण्य नहीं किया है | वह सभी का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिया जाएगा। इसके बारे में और विस्तार पूर्वक जानकारी चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए ।जिसके बाद आपको आसानी से इसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे।

 

इस पोस्ट में हम आपको RRB Railway NTPC Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?इस जॉब के लिए कितनी सीट खाली है? आवेदन शुल्क कितनी है तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे? इन सबों के बारे में आपको बताने वाले हैं इसलिए ध्यान पूर्वक पढ़ें। इससे भी महत्वपूर्ण आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

RRB Railway NTPC Recruitment 2024- Overall

Name of the PostRRB Railway NTPC Recruitment 2024
Type of the PostJob Vacancy
Selection Board NameRRB (Railway Recruitment Board)
Year2024
Important Dates of Online Application
Notification Release DateAugust 2024
Online Apply Start DateFor Graduate

  • 14 September 2024 to 13 October 2024

For Under Graduate

  • 20 September 2024 to 20 October 2024
Last Date of OnlineFor Graduate

  • 13 October 2024

For Under Graduate

  • 20 October 2024
Mode of Apply ApplicationOnline
Online Application Fees
  • General- Rs 500
  • OBC/ EBC/BC- Rs 500
  • SC/ ST- Rs 250
  • All Category Female- Rs 250

 

Total Number of Posts Total – 11558
Job Post Name
  • Accounts Clerk Cum Typist
  • Comm. Cum Ticket Clerk
  • Jr. Clerk Cum Typist
  • Train Clerk
  • Goods Trains Manager
  • Station Master
  • Chief Comm. Cum Ticket Supervisor
  • Jr. Accounts Assist. Cum Typist
  • Sr. Clerk Cum Typist 
Mode of ExamOnline CBT
Required Age LimitFor Graduate

  • Minimum Age-  18 Year Old
  • Maximum Age-   33 Year Old

For Under Graduate

  • Minimum Age- 18 Year Old
  • Maximum Age-  30 Year Old

and Age Relaxation as per rule on category Wise.

More InformationYou Should Read the Full Post and also visit the Official Notification, Mentioned Last of the Post.

RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Notification Out , Apply Date , Online Apply Link Active (Soon)

भारतीय रेल RRB Railway NTPC Recruitment 2024 11558 खाली सीटों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन हेतु नोटिस जारी किया गया है। इसमें सभी स्नातक पास उम्मीदवारों से 14 सितंबर 2024 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। तथा जिन छात्रों ने स्नातक को पास नहीं किया है वह सभी 21 सितंबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 के बीच में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करेंगे। इसके लिए आरआरबी एनटीपीसी द्वारा जो आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है वह General तथा OBC से ₹500 तथा एससी-एसटी के उम्मीदवारों से ₹250 या महिला से ₹250 लिया जाएगा।

How To Apply Online RRB Railway NTPC Recruitment 2024

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा। 

Step 1

  • सबसे पहले आपको RRB Railway NTPC के आधिकारिक वेबसाइट पर चले आना है इसका लिंक हम आपको नीचे टेबल में दे दिए हैं। 
  • उसके बाद आपको आरआरबी एनटीपीसी फ्रेश कैंडिडेट टू क्रिएट , Login का विकल्प मिलेगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है | इसका भी लिंक हम आपको नीचे टेबल में दे दिए हैं जिस पर क्लिक करके डायरेक्ट आप वहां पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर देना है। 
  • वहां पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है | उसे ध्यान पूर्वक तथा सही-सही भर के सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद अब आपके ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। 

RRB-NTPC-Recruitment-2024- RRB Railway NTPC Recruitment 2024

Step 2

  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड से आपको पुनः वेबसाइट पर आकर लोगिन कर लेना है तथा Login करते हैं आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसे ध्यान पूर्वक भर देना है। 
  • Online Form भरने के बाद आपसे आपकी महत्वपूर्ण दस्तावेज का फोटो कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसे सही साइज में करके अपलोड कर दें। 
  • अपलोड करने के बाद आपसे अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा| जिसे ऑनलाइन किसी भी माध्यम से भुगतान आप कर सकते हैं भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • सबमिट करने के बाद आपको आपके फॉर्म का स्लिप प्रिंट आउट करके रख लेना है तथा आगे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।।

Important Links RRB Railway NTPC Recruitment 2024-

Official WebsiteClick Here
Direct Link to Apply RRB Railway NTPC Recruitment 2024 Online Form (For Graduate)Apply Now
Official NotificationDownload Now
Direct Link to Apply (For Under Graduate)
Apply Now (soon)
Our Telegram ChannelJOIN NOW
Our WhatsApp ChannelFOLLOW NOW
Our WhatsApp GroupGroup 1 || Group 2
Our TelegramClick Here
Home PageVISIT NOW

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment