Senior Citizen Savings Scheme 2023: सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2023 क्या है? ब्याज दर,योग्यता, लाभ और कैलकुलेशन,सम्पूर्ण जानकारी

Senior Citizen Savings Scheme 2023 : दोस्तों हमारे  वेबसाइट  पर आप सभी का स्वागत है| दोस्तों , हम आपको Senior Citizen Savings Scheme 2023 के बारे में जानकारी देना चाहते हैं इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें | तथा हम आपको Senior Citizen Savings Scheme 2023 से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तृत रूप से इस लेख में प्रदान करेंगे| दोस्तों वरिष्ट नागरिक बचत योजत(SCSS)एक सरकार समर्थित बचत योजना है। जो 60 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय निवासियों के लिए बनाई गयी है।

खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद बाद जमा राशि मैच्योर होती है, लेकिन यह अवधि एक ही बार 3 और साल के लिए बढाई जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य रिटायर्मेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को एक रेगुलर इनकम प्रदान करना है। SCSS सार्वजनिक/निजी क्षेत्र के बैंकों और भारत के डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध है। सरकार द्वारा समर्थिक होने के नाते इस पर मिलने वाले रिटर्न गारन्टीड हैं।1 फरवरी 2023 के पेश किए गए केंद्रीय बजट में सरकार ने सिनियर सिटीजन सेविंग स्की में जमा की अधिकतम सीमा (Maximum Deposit Limit)  15लाख सेढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है।

इसके पहले 1 जनवरी 2023 से इसकी ब्याज दर भी 7.6% से बढ़ाकर 8.0% कर दी गई थी। इस स्कीम में सरकार सबसे ज्यादा ब्याज भी देती है और टैक्स छूट भी। इन विशेषताओं के कारण Senior Citizen Saving Scheme को बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना कहा जाता है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2023 क्या है? इसमेन  खाता खोलने , पैसे जमा करने और निकालने के नियमों के बारे में भी जानकारी देंगे

Senior Citizen Savings Scheme 2023-Overview

ब्याज दर8.00% प्रति वर्ष (Q 4 वित्तिय वर्ष 2022-23)
अवधि5 वर्ष (3 वर्ष बढ़ाने का विकल्प उपलब्ध है)
न्यूनतम निवेश राशिरु 1,000
अधिकतम निवे राशिरु 15 लाख या रिटायर्मेंट पर मिलने वाली राशि,जो भी कम हो
 

लाभ

  • सुरक्षित और विश्र्वनीय निवेश
  • एफडी और सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न
  • रु 1.5 लाख तक का दैक्स लाभ
मैच्य्योरिटी से पहले पैसे निकलने पर जूर्माना
  • 2 वर्ष पूरे होने से पहले निकालने पर जमा राशि का 1.5%
  • 2% वर्ष के बाद निकालने पर जमा राशि का 1%

हर 3 महीने पर एक निश्चित आमदनी मिलती है

  • इसमें पैसे जमा करने पर आपको अगले 5 साल तक, हर तिमाही में आमदनी की किस्त मिलती है। ये आमदनी, हर तिमाही की 1 तारीख को आपके सेविंग अकाउंट में पहुंच जाती है|
  • यानी कि हर साल 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर, और 1 जनवरी  को आपको ब्याज वाला पैसा मिल जाती है। उस दिन बैंकिंग अवकाश होने पर अगले कार्यदिवस(Working day) पर पैसा मिल जाएगा|
  • 5 साल पूरे होने पर आपकी पूरी की पूरी जमा वापस भी मिल जाते हैं। क्योंकि जो आदनी आपको मिला करती है, वह आपकी  जमा पर ब्याज के रूप में होते हैं|
  • इस तरह से ,यह योजना में आपका पूरा पैसा भी बचा रहता है और योजना की अवधि के दौरान आपको नियमित आमदनी भी मिलती रहती है। आमदनी के गणना के लिए देखिए: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर 2023

पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं यह अकाउंट

Senior Citizen Savings Scheme 2023

जरूरी होने पर, बीच में बंद भी कर सकते हैं अकाउंट

  • आवश्यकता पड़ने पर, कभी भी आप अकाउंट बंद कर सकते हैं। लेकिन, बीच में अकाउंट बंद करने पर ब्याज में कटौती करके पैसा वापस मिलेगा ।यह कटौती नीचे दिए गए नियमों के हिसाब से होगी
  • 1 साल के पहले खाता बंद कराने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। पहले मिल चुका पैसा भी काट लिया जाएगा|
  • 1 साल से 2 साल के बीच में अकाउंट बंद कराने पर ,जमा रकम में से 1.5% काट कर वापस किया जाएगा|
  • 2 साल से 5 साल के बीच में अकाउंट बंद कराने पर, जमा रकम में 1% काट कर वापस दिया जाएगा|

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम:ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिक योजना (Senior Citizen Saving Scheme )वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए ब्याज दर 7.4% है। यह एक फिक्स्ड इनका स्मॉल सेविंग स्कीम द्वारा ऑफर की जाने वाले उच्चतम ब्याज दरों में से एक है।एससीएसएस की ब्याज दर की समीक्षा त्रैमासिक रुप से (हर तीन महीनों में) की जाती है और यह समय-समय पर परिवर्तन के अधीन है। ब्याज की कैलकुलेशन भी त्रैमासिक की जाती है।

वरिष्ठनागरिक बचत योजन:योग्यता शर्तें

यदि आप निम्नलिखित समूहों में आते हैं, तो आप SCSS में निवेश करने के लिए योग्य हैं:

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग
  • 55-60 वर्ष की आयु वर्ग के रिटायर लोग, जिन्होंने वोलंटरी रिटायमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो
  • रिटायर रक्षा कर्मी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 वर्ष हो
  • रिटायर्मेंट के लाभ उठाने के एक महीने के भीतर निवेश किया जाना चाहिए।

Driving Licence 2023 : घर बैठे बनाये अपना ड्राइविंग लाइसेंस , अब RTO जाने की जरूरत नहीं

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने के लाभ

वो प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए SCCS एक पसंदीद निवेश विकल्प क्यों है:

गारंटीस रिटर्न:चूंकि SCCS सरकार समर्थित लघु बचत योजना है, यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित और विश्र्वसनीय निवेश विकल्पों में से एक है।

उच्च ब्याज दर:7.4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज देने के कारण एससीएसएस सबसे फायदेमंद निवेश विकल्पों में से है, विशेष रुप से एफडी और बचत खाते जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में।

टैक्स लाभ:आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत, Senior Citizen Saving Scheme में निवेश कर आप 1.5 लाख रु प्रति वर्ष टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं।

सरल निवेश प्रक्रिया: SCCS में निवेश की प्रक्रिया काफी सरल है। आप भारत में किसी भी अधिकृत बैंक या किसी भी डाकघर में SCCS अकाउंट खोल सकते हैं।

त्रैमासिक ब्याज भुगतान: एससीएसएस के तहत ,ब्याज राशि का भुगतान त्रैमासिक (हर तीन महीनों में) में किया जाता है, जो आपके निवेश में अवधि के भुगतान को सुनिश्र्चित करता है।ब्याज प्रत्येक अप्रैल,जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले  दिन जमा किया जाएगा।

मैच्योरिटी के बाद खाता विस्तार भी करवा सकते हैं

  • अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद आप चाहे तो अगले 3 साल के लिए खाता विस्तार(Extension) करवा सकते हैं|
  • इसके लिए ब्रांच में जाकर खाता विस्तार का फॉर्म भरना हो पड़ेगा। साथ में पासबुक भी लेकर जाना पड़ेगा|
  • मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल के भीतर खाता विस्तार के लिए आवेदन किया जा सकता है|

नोट:अगर, आपने 3 साल का खाता विस्तार (Extended)कराया है, तो उसे 1 साल पूरे होने के बाद कभी भी बंद करा सकते हैं। उसी स्थिति में आपकी जमा में से कोई रकम नहीं काटी जाएगी|

  • ग्रेच्युटी के नियम 2023 और शर्तें
  • आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है

पति या पत्नी के साथ संयुक्त खाता खोलने की अनुमति

  • हां सिर्फ अपनी पत्नी या पति(Spouse) को संयुक्त खातेदार(Joint Account Holder) बना सकते हैं|
  • संयुक्त खाता खोलने पर न्यूनतम उनकी शर्तों सिर्फ मुख्य खाताधारक पर लागू होगी दूसरे खाताधारक (पति या पत्नी) की उम्र चाहे जितनी हो उसे शामिल किया जा सकता है
  • संयुक्त खाताई(Joint Account) होने पर ₹3000000 तक जमा कर सकते हैं

India Post GDS Recruitment 2023:10वीं पास के लिए डाक विभाग में 40,000 से अधिक वैकेंसी , जाने आवेदन करने की प्रक्रिया

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम:कितनी राशि जमा कर सकते हैं

योग्य निवेश्क वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCCS) में लमसम राशि जमा करकते हैं।

  • न्यूनतम जमा राशि रु 1,000
  • अधिकतम जमा राशि रु 15 ला या रिटायर्मेंट पर प्राप्त राशि,जो भी कम हो
  • जबकी SCCS खातों में जमा नकद में किया जा सकता है, लेकिन केवल 1 लाख रु से कम की राशि नकदी में जमा करने  अनुमति है। इससे अधिक राशि जमा करने के लिए चेक/डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग करना अनिवार्य है।

Senior Citizen Saving Scheme: मैच्योर पीरियड

खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मैच्योर हो जाती है। हालाँकि, खाता धारक के पास मैच्योर होने के बाद खाते को अतिरिक्त्त 3 साल तक बढ़ाने का विकल्प होता है। यह एक्सटेंशन विकल्प वर्तमान में सिर्फ एक बार उपलब्ध है और खाता मैच्योर होने के 1 वर्ष के भीतर विस्तार के लिए अनुरोध कर देना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता बैंक में खोलें

डाकघरों के अलावा, आप चुनिंदा सार्वजनिक/निजी बैंकों में भी SCCS खाता खोल सकते हैं। अधिकृत बैंको में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने के मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं:

  • जमा ब्याज को सीधे बैंक शाखा के पास जमाकर्ता के बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है।
  • अकाउंट स्टेटमेंट पोस्टं या ईमेल के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते है।
  • फोन बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से 24×7 ग्राहक सेवा

बैंक जहाँ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकते हैं

निम्नलिखित कुछ लोकप्रिय बैंको की लिस्ट है जो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं-

ICICI बैंककॉर्पोरेशन बैंकस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ बड़ौदाकेरा बैंकआंध्रा बैंक
सिंडीकेट बैंयूकों बैंकIDBI बैंक
पंजाब नेश्र्नल बैंकबैंक फ इंडियाविजया बैंक
यूनियन बैंक ऑ इंडियादेना बैंकइलाहाबाद बैंक

Bihar Police Recruitment 2023 : बिहार पुलिस में 75 हज़ार पदों पर निकली बम्फर भर्ती , जल्द करे आवेदन

From 15 G या 15 H जमा करके रुकवा सकते हैं TDS कटौती

इसके लिए आपको 15G या 15H भरकर,उस बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा करना होगा, जहां पर आपका सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खुला हुआ है फॉर्म 15G को 60 वर्ष से कम उम्र वालों को भरना पड़ता है और फॉर्म 15h को 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भरकर जमा करना चाहिए|

फॉर्म 15G और 15H भरकर एक प्रकार के घोषणापत्र होते हैं, जिनमें आप ये घोषित करते हैं कि आपकी सालाना आमदनी टैक्स देनदारी लायक नहीं है, इसलि आपको मिलने वाली मदनी पर TDS ना काटा जाए

यह थी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2023 के नियम और शर्तें की जानकारी रुपयों पैसों से जुड़े अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे यह आर्टिकल

  • डाकघर की सबसे अच्छी 562 योजनाएं कौन सी है
  • एटीएम से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर लागू टैक्स नियम

SCSS में किया या निवेश भी निम्नलिखि तरिके से टैक्स में छूट के लिए योग्य है:

  • SCSS में जमा की गई मूल राशि 1.5 लाख रु प्रति वर्ष आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट के लिए योग्य है।
  • एससीएसएस पर मिलने वाले ब्याज पर व्यक्ति पर लागू टैक्स स्लैब के अनूसार टैक्स के अनुसार टैक्स लगेगा। अगर एक विक्तिय वर्ष में कमाया गया ब्याज 50,000 रु से अधिक है , तो उस टैक्स डिडक्ट एट सोर्स (टीडीएस) लगेगा । SCSS निवेश पर टीडीएस कटौती वर्ष 2020-21 के बाद से लागू है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की पिछ्ली ब्याज दरें

समय अवधिब्याज दरें (प्रति वर्ष %)
अक्टूबर से दिसंबर 2022(Q3 FY 2022-23)7.6
जुलाई से सितंबर 2022 (Q2 FY 2022-23)7.4
अप्रैल से जून 2022(Q1 FY 2022-23)7.4
जनवरी से मार्च 2022 (Q4 FY 2021-22)7.4
अक्टूबर से दिसंबर 2021 (Q3 FY 2021 -22)7.4
जुलाई से सितंबर 2021(Q2 FY 2021-22)7.4
अप्रैल से जून 2021(Q1 FY 2021-22)7.4
जनवरी से मार्च 2021(Q4 FY 2020-21)7.4
अक्टूबर से दिसंबर 2020(Q3 FY 2020-21)7.4
जुलाई से सितंबर (Q2 FY 2020-21)7.4
अप्रैल से जून 2020 (Q1 FY 2020-21)7.4
जनवरी से मार्च (Q4 FY 2019-20)8.6
अक्टूबर से दिसंबर 2019 (Q3 FY 2019-20)8.6
जुलाई से सितंबर 2019 (Q2 FY 2019-20)8.6
अप्रैल से जून 2019 (Q1 FY 2019-20)8.7
जनवरी से मार्च 2019 (Q4 FY 2018-19)8.7
अक्टूबर से दिसंबर 2018(Q 3 FY 2018-19)8.7
जुलाई से सितंबर 2018 (Q2 FY 2018-19)8.3
अप्रै से जून 2018(Q1 FY 2018-19)8.3
जनवरी से मार्च 2018(Q4 FY 2017-18)8.3
अक्टूबर से दिसंब 2017 (Q3 FY 2017-18)8.3
जुलाई से सितंबर 2017 (Q2FY 2017-18)8.3
अप्रैल से जून 2017 (Q1 FY 2017-18)8.4

CM Kanya Utthan Yojana 2023: प्रत्येक लड़कियों को मिलगा 50 हजार रूपये घर मे लड़की है तो ध्यान दें, आवेदन शुरू

 वरिष्ठ नागरिक बचत योजन: मैच्योर होने से पहले पैसे निकालने के नियम

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में समय से पहले पैसे निकालने के अनुमति है, लेकिन खाता खोलने और निकासी के बीच के समय के आधार पर ऐसे मामलों में दंड लागू होते हैं। SCSS के समयपूर्न निकासी के दंड इस प्रकार हैं:

  • खाता खोलने की तारीख से 2 साल पूरा होने से पहले योजना बंद करने पर जमा राशि का 5% जुर्माना के रुप में काटा जाता है।
  • खाता खोलने के 2 से 5 साल के बीच योजना से बाहर निकलने पर SCSSमा राशि का 1% जुर्माने के रुप में काटा जाता है।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) बनाम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

विशेषताएंSCSSPD(टैक्स सेवर)
ब्या दर8.0%(जनवरी-मार्च 2023)6.5%-7.5% (वरिष्ठ नागरिकों के लिए )
मैच्योरिटि पीरियड5 वर्ष5 वर्ष
टैक्स लाभ (निवेशर)हॉहॉ
टैक्स लाभ (रिटर्न पर)टैक्स लगेगाटैक्स लगेगा
मैच्योर होने से पहले पैसे निकालें1वर्ष के बाद अनुमति है (1.5% शुल्क लगेगा)अनुमति हीं है

Important Link

Some Important Link 

Home PageClick Here 
Apply OnlineApply Online
NotificationClick Here 
Official WebsiteClick Here 
Join Telegram Link Click Here 

निष्कर्ष: 
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Senior Citizen Savings Scheme 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी बताए है और हमें उम्मीद है कि लेख को पढने के बाद आप आसानी से Senior Citizen Savings Scheme 2023 में आवेदन कर सकते हैं | यदि जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मिडिया पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरुर करें | तथा इसी प्रकार की न्यू अपडेट  सबसे पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर बार बार विजिट करते रहे |

 

संबंधित प्रश्न (FAQs)- Senior Citizen Savings Scheme 2023

Q-1 मैं एक वरिष्ठ नारिक बचत योजना खाता ऑनलाइन कैसे खोल कता हूं?

Ans – एससीएसस खाता खोलने के लिए ग्राहक को डाकघर या बैंक की शाखा में जाना होगा और संबंधित फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ KYC स्तावे, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रमाण और जमा राशि का चेक संलग्न लगाया जाता है|

Q-2.क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 80 से लागू है?

Ans – हां, एससीएसएस में किए गए निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत आयकरनकम टैक्स कटौती में छूट लाभ के लिए पात्र योग्य है|

Q-3 क्या मैं एसबीआई बैंक के साथ एक वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खो सकता हूं?

Ans – बेशक, कोई भी वरिष्ठ नागरिक भारतीय स्टेट बैंक जैसे बैंकों के साथ एक वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खुल सकता है। हालांकि, एसबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार, एक जमाकर्ता दो या दो से अधिक एससीएसएस खाता तभी रख सकता है ,ब एक साथ सभी खातों में जमा राशि 15लाख से अधिक ना हो|

Q-4 खाता खोलने के वरिष्ठ नागरि बचत की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans – 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक वरिष्ठ नागरिक बच खाता खुल सकता है|

Q-5 क्या कोई भी परिवार के किसी सदस्य के साथ संयुक्त एससीएसएस खाता खुल सकता है?

Ans – अधिकतम 15लाख (जोकि 1,000 के गुण्कों में हो) निवेश करके सिर्फ अपने जीवन साथी के साथ कोई भी एक संयुक्त खाता खुल सकता है|

Q-6संयुक्त जॉइंट वरिष्ठ नागरिक बचत खाते की पात्रता योग्यता मापदंड र्तें क्या है?

Ans – संयुक्त जॉइंट एससीएसएस खाता खोलते समय पहले जमा करता की आयु 60 वर्ष से अधिक होने चाहिए जबकि दूसरे आवेदक के लिए कोई आयु सीमा नहीं है संयुक्त खाता केवल जीवन साथी के साथ ही खोला जा सकता है|

Q-7 वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें?

Ans –  आप देश केकिसी भी अधिकृत बैंक या डाकघर की शाखाओं में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकते हैं।

Q-8 वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता पोस्ट ऑफिस में खोलें

Ans – आप देश के सभी भारतीय डाकघरों में एक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकते हैं। आपको खाता खोलने का फॉर्म भरन, होगा और केवाईसी दस्तावेजों की कॉपी के साथ जमा करना होग, जिसमें पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और उम्र के प्रमाण के साथ 2 हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ शामिल हैं।

Q-9 खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा?

Ans – खाते मैच्योर होने पहले प्राथमिक खाताधारक की स्थिति में, खाता बंद कर दिया जाएगा और सभी मैच्योर इनकम कानूनी वारिस /नामित व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी जाएगी। मृत दावों के लिए, नामांकित व्यक्ति या कानूनी वारिस को खाता बंद करने की सुविधा के लिए डेथ सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित फॉर्मेट में लिखित आवेदन भरना होगा।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment