SIP VS PPF 2023 – कौन सी स्‍कीम पहले बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से समझिए

SIP VS PPF दोस्तों, आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है | हम आपको अपने इस आर्टिकल में SIP VS PPF से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे | जब हम निवेश करने का विचार बनाते हैं | तब हमारे सामने दो विकल्प काफी ज्यादा देखने को मिलता है | पहले पब्लिक प्राइवेट फंड जाने की ऐप और दूसराSIP यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान काफी ज्यादा देखने को मिलता है | बाजार में निवेश करने के लिए कई विकल्प मौजूद है | लेकिन आपके लिए कौन सा विकल्प सही और ज्यादा फायदेमंद हो सकता है | यही जानने क्लास हम आपको अपने इस आर्टिकल में SIP VS PPF कंपैरिजन लेकर आए हैं |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –SBI Bank Balance Check Via SMS Mobile 2023 एसबीआई बैलेंस इंक्वारी टोल फ्री नंबर

Important Link

SIP VS PPF Overview 

विवरणSIPPPF
उत्पाद संरचनालंबी अवधि के लक्षणों के लिए निवेश योजनालंबी अवधि के लक्षणों के लिए सरकार द्वारा समर्थित छोटे बचत योजना
निवेश पर रिटर्नबाजार से संबंधितगारंटी सुधा रिटर्न
निवेश कार्यकालछोटी एवं दीर्घकालिक अवधि के लिए उपयुक्त15 वर्ष की दीर्घकालिक अवधि के अतिरिक्त 5 वर्ष का विस्तार
जोखिम अस्थानअधिक जोखिम भरा हुआकम जोखिम भरा हुआ
निवेश उद्देश्यलंबी अवधि के लिए धन संचय और उच्च ब्याज दरलंबी अवधि के लिए बचत और गारंटी सुधार रिटर्न
तरलताअत्यधिक तरलकाम तरल
लॉक अवधिकई लॉक इन अवधि नहीं लेकिन कुछ मायने में 3 वर्ष की होती हैअधिकतम 15

SIP VS PPF Which Is Better 

SIP और पब्लिक प्राइवेट फंड दोनों ही दीर्घकालीन निवेश विकल्प है | हालांकि दोनों ही निवेश विकल्प अलग-अलग श्रेणियां में आते हैं और दोनों ही विकल्प के माध्यम से दीर्घकालीन वित्तीय लक्षणों को पूरा किया जाता है और भविष्य की योजना बनाने हेतु अर्जित आय को निवेश किया जा सकता है |

सबसे जरूरी बात यह है | कि दोनों ही निवेश में वित्तीय जोखिम सुरक्षा उत्पाद संरचना सरलता निवेश उद्देश्य निवेश अवधि और विभिन्न श्रेणी को अलग-अलग स्तर पर विभाजित किया गया है |

जब आप पब्लिक प्राइवेट फंड और SIP में से किसी एक प्लान में निवेश करने का विचार करते हैं | तब आपके लिए समझना आवश्यक होता है | कि दोनों में से कौन सा निवेश आपके लिए टीवी कॉलिंग लक्ष्य को पूरा कर सकता है | इससे भी ज्यादा जरूरी यह समझना है | कि कौन सा निवेश आपकी इच्छा अनुसार आपके लक्ष्य को पूरा कर सकता है |

Which is Better PPF OR SIP? SIP VS PPF in Detail 

  • SIP VS PPF किसी भी प्लान में निवेश करने से पहले यह समझना काफी आवश्यक है | कि आप किस चीज को अधिक प्राथमिकता देते हैं |
  • अगर आप सुरक्षा को अधिक प्राथमिकता देते हैं | तब आप के लिए पीएफ यानी कि पब्लिक प्राइवेट फंड ज्यादा फायदेमंद हो सकता है |
  • पब्लिक प्राइवेट फंड सरकार द्वारा समर्थित निवेश साधन है इसलिए यह काफी ज्यादा सुरक्षित है | जब आप पैसा सुरक्षित हाथ में होता है, तब आपको निश्चित तौर पर निवेश रिटर्न प्राप्त होता है |
  • एसआईपी कनविवेश प्रतिफल बाजारों के अधीन है | SIP में आपको जोखिम देखने को मिल सकता है |
  • यहां पर आपको गारंटी निवेश का है प्रतिफल प्राप्त नहीं होता है | बल्कि आपको बाजार के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है | लेकिन अगर दीर्घकालीन दृष्टि से देखें तो आपका जोखिम कम हो जाता है |
  • SIP का प्रबंध वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है | अगर आप में दीर्घकालिक निवेश करते हैं, तब आपका जोखिम काफी हद तक काम हो जाता है | अगर आप सुरक्षा को अधिक महत्व देते हैं | तो आप पब्लिक प्राइवेट फंड को चुन सकते हैं |

क्या आप फ्लैक्सिबिलिटी को पसंद करते हैं

  • यदि आप तरलता यानी कि, फ्लैक्सिबिलिटी को पसंद करते हैं , तो आपको पब्लिक प्राइवेट फंड और SIP दोनों ही उत्पाद की संरचना को जानना आवश्यक है |
  • SIP VS PPF दोनों ही लंबी अवधि वाले निवेश प्लान है, PPF में आपको कम से कम 7 वर्ष की अवधि तक निवेश करना होता है | PPF की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष तक निर्धारित की गई है | यानी कि PPF लॉक अवधि के साथ आता है, जिस वजह से आप समय से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते है |
  • अगर हम SIP पर ध्यान दें, तब यहां पर आपको अधिक फीजिबिलिटी मिल जाती है | यानी कि आप 6 महीने के भीतर या कभी भी अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं |
  • भले ही PPF खाते में परिपक्वता अवधि 15 वर्ष का निर्धारक किया गया है | लेकिन इसके बावजूद भी एक समय सीमा के बाद आप अपना कुछ पैसा पीपीएफ अकाउंट से जरूर निकाल सकते हैं |
  • SIP VS PPF दोनों ही अपने अच्छी फैसिलिटी देखने को मिलती है | यानी कि दोनों ही प्लान में आपको अच्छा अनुसार निवेश करने की अनुमति दी जाती है | आप दोनों ही प्लान में एक मुफ्त राशि में या फिर समय-समय पर थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं |

उच्च ब्याज दरें

  • अगर आपका उद्देश्य उच्च ब्याज दर प्राप्त करना है | तब आपके लिए SIP VS PPF का विश्लेषण करना काफी जरूरी है |
  • PPF खाते में आपको प्रतिवर्ष 7% से लेकर 7.5% की दर से ब्याज प्रदान होता है | हालांकि जब आप दूसरी SIP में निवेश करते हैं | तब आपका रिटर्न पूरी तरह से बाजार पर निर्भर करता है |
  • इसके अलावा SIP से संबंधित पुराने परिणाम भी देख ही सकते हैं | अगर आप ज्यादा ब्याज प्राप्त करना चाहते तब आपको SIP अच्छा निवेश हो सकता है, हालांकि इसमें कुछ जोखिम की संभावना होती है |
  • अगर आप निवेश  गारंटी रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं और कम ब्याज दर के साथ खुश है, तब आप PPF में निवेश कर सकते हैं |
  • अगर आप उच्च ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं ,तब आपको SIP के साथ जाना होगा |

निवेश रकम और अवधि

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड और एसआईपी में निवेश करने से पहले आपको यह समझना काफी जरूरी है | कि आप कितना अधिक निवेश करना चाहते है? और कितने समय के लिए निवेश करना चाहते है। 
  • पीपीएफ की बात की जाए तो यहां पर अधिकतम आप 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं यह इसकी अधिकतम निवेश राशि है। 
  • अगर आप एसआईपी पर निवेश करना चाहते हैं तब यहां पर निवेश की सीमा पर कोई पाबंदी नहीं है आप अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते है। 
  • दोनों ही निवेश प्लान में आप दीर्घकालीन लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं और दोनों ही प्लान में आप ₹100 से लेकर ₹500 प्रति माह का मिनिमम निवेश कर सकते है। 
  • हालांकि, पीपीएफ में केवल अधिकतम 1.5 लाख तक का ही निवेश जारी रख सकते हैं |अगर आप अधिक निवेश करना चाहते हैं | तब आपके लिए SIP सही प्लान हो सकता है या फिर आप दोनों ही प्लान में एक साथ निवेश कर सकते है। 
  • दीर्घकालीन दृष्टि से देखा जाए तो सबसे महत्वपूर्ण है यह भी है | कि आप एसआईपी और पीपीएफ दोनों में ही इनकम टैक्स सेक्शन 80c के तहत 1.5 लाख तक टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Link

Some Important Links 

Home Page Click Here
Join Telegram Group Click Here

निष्कर्ष :- आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में SIP VS PPF से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की | हमने आपको बताया कि, आपको में निवेश करने पर आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा और आप के फायदे के मायने क्या है, उसे हिसाब से भी हमने पूरी सरल से सरल आसान आसान भाषा में समझाया |अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए ,तो आप इसे अपने दोस्तों अपने फैमिली में जरूर शेयर |

FAQ’s SIP VS PPF
Q1 – Is it better to invest in PPF or SIP?

Ans – When it comes to analysing both these options based on returns, you will find that PPF offers you a rate of interest of 7.1% per annum. However, SIPs offer you a higher return as the average interest rate ranges between 12% and 15%, and can go up to 21% under pleasant market conditions.

Q2 – Can I increase my PPF SIP amount?

Ans –Yes, it is possible to increase your PPF contribution. The current maximum limit for PPF contribution is ₹1.5 lakh per financial year. However, if you have not already reached this limit, you can increase your contribution up to this limit.

 

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment