Axis Bank Home Loan

Axis Bank Home Loan 2024 : जाने एक्सिस बैंक होम लोन की पात्रता, दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट, ब्याज दर व शर्तें

Axis Bank Home Loan – दोस्तों आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Axis Bank Home Loan से संबंधित सभी जानकारी बताने जा रहे हैं इसलिए आप हमारे साथ अब तक बनेगा | एक्सिस बैंक होम लोन  की ब्याज दर8.75%  प्रति वर्ष से शुरू होती है | एक्सिस बैंक  50000000 तक का होम लोन प्रदान करता है जिसकी अवधि 30 साल तक होती है या की भांति आवाज के लिए होम लोन भी देता है और साथ ही साथ इस के कुछ विशेष होम लोन प्रोडक्ट ईएमआई को कम करने में और ईएमआई में छूट होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा और मिक्स ब्याज दरों के साथ होमलोन 2 साल के लिए फिक्स्ड और पौष्टिक ब्याज जैसी सुविधाएं प्रदान करती है एक्सिस बैंक होम लोन की जानकारी निम्नलिखित हैं |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also –Axis Bank Personal Loan 2023: मिलेगा 15 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, जाने पात्रता और सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया

Axis Bank Home Loan 2023 

ब्याज दर 
  • 8.75 – 12.70% प्रति वर्ष  फ्लोटिंग दर 
  •  14% प्रतिवर्ष
लोन राशि एक लाख से  5 करोड़ तक 
लोन  अवधि 30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस  लोन   राशि की 1% तक  न्यूनतम 10000 प्लस जीएसटी 

Axis Bank Home Loan:Fees 

जानकारी  लागू फीस और  शुल्क 
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि 1% तक न्यूनतम 10000 
फ्लोटिंग रेट लोन के लिए पार्टी पेमेंट सहित भी पेमेंट Fees 0
फिक्स्ड रेट लोन के लिए ट्रीटमेंट फीस  मूल बकाया राशि की 2%
पीनल ब्याज दर सालाना 24% हर महीने 2%
कंस्ट्रक्शनLink  लोन मामलों में वैल्यूएशन फीस 24% प्रति वर्ष 2% प्रतिमा
रीपेमेंट इंस्ट्रक्शन चेक रिटर्न चार्ज   500  प्रति   आवेदन
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क 250  प्रति   आवेदन
डुप्लीकेट अमोरटाइजेशन शेड्यूल शुरू  250  प्रति   आवेदन
लॉर्ड कवर / बीमा  अनिवार्य 

एक्सिस बैंक होम लोन के प्रकार 

उद्देश :-

  • नया घर खरीदने या बनवाने के लिए निवासी भारतीय और अनिवासी भारतीय दोनों यह लोन ले सकते हैं |
  • लोन राशि  ₹300000 से  5 करोड़ रुपए 
  • लोन टू वैल्यू रेशों 
  • अवधि 30 वर्ष तक
30 लाख तक लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक
3000000 से 75 लाख तक का लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 80% तक
75 लाख से ज्यादा लोग दासी प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक

 Quick Pay Home Loan

 उद्देश :-

  • लोन  भुगतान की शुरुआत अवधि में आप बड़ी लोन राशि भुगतान कर सकते हैं भाई हर महीने कम से कम हो जाता है जिससे आपको ब्याज भुगतान पर भारी बचत में मदद मिलती है |
  •  या कम ब्याज दर पर अन्य बैंक लोन संस्थान से एक्सिस बैंक को मौजूद होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है |
30 लाख तक लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक
3000000 से 75 लाख तक का लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 80% तक
75 लाख से ज्यादा लोग दासी प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक

 शुभारंभ होम लोन 

उद्देश:-

  •   एक्सिस बैंक शुभारंभ होम लोन 12 ईएमआई की छूट चौथे आठवें और बारहवें वर्ष के अंत में हर बार 4 EMI माफ और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्यता प्राप्त होने पर ब्याज सब्सिडी लाभ प्रदान करता है |
  •  लोन राशि  3000000 
  •  अवधि  30 वर्ष तक

फास्ट फारवर्ड होम लोन 

उद्देश :-

  •   एक्सिस बैंक फास्ट फारवर्ड होमलोन 10 वर्ष से अधिक के नोट अकाउंट के लिए 12  EMI झूठ प्रदान करता है जिसमें 10 में और 15 वर्ष के अंत में हर बार6 EMI  माफ कर दी जाती है और लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का उपयोग करने वाले होम लोन आवेदक के लिए भी यह लोग सुविधा मौजूद है |
  • लोन राशि  3000000 रूपए से पांच करो रुपए तक 
  • अवधि 30 वर्ष तक
30 लाख तक लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक
3000000 से 75 लाख तक का लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 80% तक
75 लाख से ज्यादा लोग दासी प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक

आशा होम लोन

उद्देश :-

  • होम लोन योजना उस नौकरी पेशा और गए नौकरी पेशा आवेशों के लिए है जिसकी संयुक्त परिवार की आय ₹8000 से शुरू होती है यह लो आवेदकों के बैग की बैठक के आधार पर दिया जाता है एक्सिस बैंक आशा होम लोन से 12 महीने कीEMI छूट प्रदान करती है जिसमें लोन अवधि के चौथे आठवें और बारहवें वर्ष के अंत में हर बार चार EMI  माफ कर दी जाती है 
  •  लोन राशि  एक लाख 35 लाख 
  •  लोन टू वैल्यू रेशों  प्रॉपर्टी कॉस्ट के 90% तक ₹30 तक की लोन राशि पर 
  •  अवधि  30  वर्ष 

सुपर सेवर होम लोन 

उद्देश :-

  • इसके जरिए आप अपने होम लोन का लागू कुल ब्याज पर बचत कर सकते हैं साथ में हो व ट्रक सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है एक्सिस बैंक सुपर सेवर होम लोन ओवरड्राफ्ट में जब भी आपके पास अतिरिक्त उन्हें अकाउंट में जमा करें और जब जरूरत है उसे निकालने इस तरह आप ब्याज पर बचत कर सकते हैं |
  • लोन राशि  1000000 रुपए से 5 करोड रुपए तक 
  •  अवधि 22 वर्ष तक
30 लाख तक लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक
3000000 से 75 लाख तक का लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 80% तक
75 लाख से ज्यादा लोग दासी प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक

पावर एडवांटेज होम लोन 

उद्देश :-

  • इसके पहले 2 वर्ष में लागू रहती है और बाद में बकाया लोन अवधि में ब्याज दर लागू रहती है |
  • लोन राशि ₹50000000 तक 
  • लोन टू वैल्यू रेशों 
  • अवधि 30 वर्ष तक
30 लाख तक लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक
3000000 से 75 लाख तक का लोन राशि प्रॉपर्टी वैल्यू के 80% तक
75 लाख से ज्यादा लोग दासी प्रॉपर्टी वैल्यू के 75% तक

टॉप अप लोन

उद्देश  होम लोन ग्राहकों के लिए और हो बैलेंस ट्रांसफर ग्राहकों वेबसाइट औरतों के लिए यह रेजिडेंशियल कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण के लिए अतिरिक्त पैसे की जरूरत है |

  •  लोन राशि  5000000 
  • अवधिबकाया होम लोन  अवधि के समान 

प्रधानमंत्री आवास योजना 

उद्देश  इस योजना के तहत उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग निम्न आय वर्ग और मध्य आय वर्ग के योग आवेदक को उन्हें पहले घर की खरीद निर्माण के लिए होम लोन 2.67  लाख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है |

  • लोन राशि  आवेदक की योग्यता के मुताबिक 
  • अवधि  की सुबह तक ब्याज सब्सिडी के लिए 20 वर्ष 

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए योग्यता शर्तें

  • आवेदक नौकरी पेशा जाग गए नौकरी पेशा हो
  •  पिछले सभी लोन का भुगतान समय से किया – 90 दिन और उससे अधिक समय के लिए कोई पिछला लोन भुगतान बताया ना हो 30 दिनेश और उससे अधिक समय के लंबित लोन बकाया भुगतान या डिफॉल्ट के 3 से अधिक मामले नहीं होनी चाहिए
  •  आवेदक पर पीनल फीस या अन्य कोई फीस का भुगतान बताया नहीं होना चाहिए

 नौकरी पेशा के लिए

  • आवेदक निजी या सरकारी क्षेत्र में कर्मचारी होने चाहिए
  •  आवेदक की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
  •  लोन भुगतान पूरा होने पर आवेदक की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए या रिटायरमेंट तक भुगतान हो जाना चाहिए जो पहले हो

 पेशेवरों के लिए

  • डॉक्टर, डेंटिस्ट, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, का, कॉस्ट अकाउंटेंट, चार्टर एक्ट और मैनेजर कंसलटेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  •  लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
  •  विरोल मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए

 गैर नौकरी पेशा के लिए

  • कोई भी व्यक्ति जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइव करता है एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता
  •  लोन आवेदन के लिए समय आवेदक की न्यूनतम आयु 30 वर्ष
  •  लोन मैच्योरिटी के आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए

 टॉप अप होम लोन के लिए

  • NRI और निवास भारतीय टॉप अप लोन के लिए योग्य है
  •  मौजूदा होम लोन ग्राहक 6 महीने के भुगतान के बाद टॉप अप लोन प्राप्त कर सकते हैं
  •  पिछले 1 वर्ष से अधिक ईएमआई बाउंस नहीं होना चाहिए
  •  अगली यह माई की तारीख से पहले भुगतान हो जाना चाहिए
  •  बैलेंस ट्रांसफर के साथ टॉप अप लोन के लिए पिछले 1 वर्ष से अपने loan.emi भुगतान समय पर किया हो
  •  बिना किसी लंबित पोस्ट डिस्टर्ब लड़ दस्तावेज ई करण कि केवल पूर्ण रेजिडेंशियल
  •  n.r.i. आवेदकों के मामलों में प्रॉपर्टी का मालिकाना हक या तो आवेदक के पास किसी के साथ में हो

 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए

  • लाभार्थी के परिवार (  पति, पत्नी, अविवाहित बच्चे ) के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए
  •  शादीशुदा जोड़े के मामले में दोनों में से कोई एक या दोनों संयुक्त रूप से एक घर के लिए लोन लेने के योग्य है जिसके लिए अधिकतम घरेलू आय निम्नलिखित होनी चाहिए
  • EWS/LIG -6 लाख रुपये होनी चाहिए
  • MIG1 :  ₹600000 से ₹1200000
  • MIG2 :  1200000 रुपए से ₹18000

    Axis Bank Home Loan:Important Document

    • एप्लीकेशन फॉर – विधिवत भरा हुआ
    •  पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, का, सरकारी कर्मचारी आईडी, वोट, ड्राई, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
    •   पता प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी कर्मचारी आईडी, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी, बिजली बिल,, टेलीफोन बिल, गैस बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
    •  जन्म तिथि प्रमाण –  पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म, एसएससी मार्कशीट
    •   सिग्नेचर प्रूफ – पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंकर वेरीफिकेशन एड्रेस और आईडी प्रूफ के साथ नोटराइज्ड एफिडेविट

    नौकरी पेशा के लिए

    1. 3 महीने के लिए सैलरी स्लिप
    2.  2 साल का बोनस प्रूफ या 6 महीने के लिए पे स्लिप
    3.  6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
    4.  2 साल के लिए फॉर्म 16

    NRI के लिए

    1. 3 महीने के लिए सैलरी स्लिप
    2.  कॉन्ट्रैक्ट लेटर/ अप्वाइंटमेंट लेटर
    3.  पासपोर्ट की कॉपी
    4.  ओवरसीज क्रेडिट रिपोर्ट
    5.  वैध वीजा की कॉपी
    6.  शिपिंग मामलों के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
    7.  6 महीने के लिए इंटरनेशनल सैलरी अकाउंट स्टेट में
    8.  6 महीनों के लिए डोमेस्टिक/ एन आर आई/ एनआरओ अकाउंट स्टेटमेंट

     गैर नौकरी पेशा के लिए

    1. आइटीआर, आय गणना, पी एंड एल, सीए की मुहर और साइन के साथ 2 साल की बैलेंस शीट ( आशा होम लोन के लिए – आइटीआर, आय गणना, p&l, बीए की मोहर और साइन के साथ 1 साल की बैलेंस शीट)
    2.  6 महीने के लिए व्यक्तिगत और बिजनेस अकाउंट के लिए बैंक
    3.  3 साल से बिजनेस चल रहा है इसका प्रमाण
    4.  टैक्स भुगतान चालान और सीपीसी अगर आइटीआर बिना डिजिटल हस्ताक्षर के फाइल किया गया हो
    5.  टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि ग्रॉस टर्नओवर 10000000 रुपए से अधिक है या ग्रोस रसीट 2500000 रुपए से अधिक है)

     अन्य बैंक/ लोन संस्था से बैलेंस ट्रांसफर/ लोन टेकओवर के लिए

    1. हाली के बकाया लेटर के साथ 12 महीने के लोन अकाउंट स्टेटमेंट
    2.  ईएमआई डिडक्शन की जानकारी के साथ 6 महीने के वर्तमान लोन और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

    PMAY के लिए

    1. पहचान प्रमाण –  पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
    2.  पता प्रमाण – बिजली बिल , टेलीफोन बिल, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
    3.  डिफ्लोरेशन -CLSS एफिडेविट

    Axis Bank Home Loan EMI CALCULATOR

     होम लोन लेने से पहले उसकी ईएमआई जानने से आपको पता चल जाएगा कि हर महीने आपकी जेब पर कितना भार पड़ने वाला है नीचे दिए गए कैलकुलेटर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और तुरंत जाने की कितना लोन लेने पर आपको कितनी EMI देनी होगी| 

    Important Link

    Join Social Media Group Telegram ||  Whatsapp

    निष्कर्ष :आज हमने आप आपको अपने इस आर्टिकल में बताया कि Axis Bank Home Loan के बारे में पूरी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक आप किस तरह से इसका लोन उठा सकते हैं और कौन-कौन से लोन उठा सकते हैं अगर आपको हमारा यह जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद |

    FAQ’s Axis Bank Home Loan

    Q: Axis Bank Home Loan कितना लोन दिया जाएगा ?

    Ans :Axis Bank Home Loan इसमें लोन की राशि  ₹100000 से  5 करोड़ रुपए तक की हो सकती है |

    Q:  इसे चुकाने की अवधि क्या है ?

    Ans  इस होम लोन योजना को चुकाने की अवधि 30 वर्ष रखी गई है लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो इसे आप अपने रिटायरमेंट से भी जोड़ सकते हैं तब आपको 60 वर्ष तक का टाइम मिल जाएगा | 

    Disclaimer :-  etcworld.in पर प्रकाशित की जाने वाली सभी जानकारी के Sourse मुख्य तौर पर संबंधित संस्था या भारत सरकार के Official website, Print Media, Authenticate News Paper Cutting , Other Website And Online Applications Links & Related Source etc… से प्रदान किया जाता है।

    वैसे तो etcworld.in का पूरा प्रयास रहता है कि हमारे आर्टिकल या सूचना आपको 100% शुद्धता से प्रदान की जाए | इसलिए हम आपको प्रिंट मीडिया एवं अन्य वेबसाइट आदि .. से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार ही आपको सूचना प्रदान करते हैं। इसलिए आप सभी पाठकों से विनम्र अनुरोध हैं, कि आप etcworld.in पर दी गई जानकारी के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी Action लेने से पूर्व अपने स्तर से इसकी सत्यता का जांच अवश्य कर ले |

    क्योंकि यह प्लेटफॉर्म केवल एक सूचना प्रदाता प्लेटफार्म है|इसलिए आपसे अनुरोध है कि इसपर प्रदान किसी भी जानकारी पर अपने स्वेच्छा से ही कोई भी कदम उठाए, जिसके जिम्मेवार आप स्वंय होंगे | etcworld.in किसी भी प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।  धन्यवाद !

    ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

    अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

    इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

    नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

    Join Job And News Update

    Website(etcworld.in)
     TelegramInstagram
    YouTube Twitter
     

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *