Bihar Polytechnic 2023

Bihar Polytechnic 2023: बिहार पॉलीटेक्निक एडमिशन 2023, जानें आवदेन की तारीख

 नमस्कार दोस्तों, आप सभी पाठकों का हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे |  इसमें हम आप सभी को बताएंगे कि  आवेदन कब से होगा, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज,  आवेदन शुल्क,  परीक्षा कब होगी,  इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे |  इन सभी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहना होगा |

दोस्तों, क्या आप भी बिहार पॉलिटेक्निक के माध्यम से इंजीनियरिंग करना चाह रहे हैं | और आप एक इंजीनियर बनना चाह रहे हैं | और आप यह जानना चाह रहे हैं, कि Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 की परीक्षा कब से होगी | तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए हैं | इस आर्टिकल मैं हम आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।

Read Also – PAN Card Aadhar Card Link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं किया है लिंक, तो 31 मार्च, 2023 से पहले करे लिंक, वरना होगा रद्द

Bihar Polytechnic 2023:Overview

ArticleBihar Polytechnic Online Form 2023
Exam Conducted byBihar Combined Entrance Competitive Examination Board
Course offeredDCECE (PE/PPE/PM/PMD)
Exam TypeEntrance Exam
Category Admission
Online Application Starts From?
22nd April, 2023 ( Confirmed )
Last Date of Application ?
22nd May, 2023 ( Extended New Last Date )
Total Counselling Process1st, 2nd and 3rd Allotment
Academic Session2023-24
 Portal LinkClick Here

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 : क्या है ?

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023, बिहार के युवाओं के लिए  बिहार में पॉलिटेक्निक करने  का प्रवेश परीक्षा है | जिसे DCECE ( Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) के द्वारा संचालित किया जाता है | परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होता है | जिसमें कि आप सभी से बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं | जिसका उत्तर आप सभी को, OMR Sheet पर देना होता है | 

Bihar Polytechnic 2023

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : Important Notice

  • आवेदक को Online आवेदन करने के लिए का सहारा लेना होगा |
  • आवेदक को अपना योग्यता पात्रता मापदंड पूरा करना होगा | 
  • आवेदक केवल एक ही आवेदन फॉर्म को भर  सकता है |
  • आवेदक से फॉर्म भरने में, अगर कोई गलती हो जाती है, तो इसमें सुधार का विकल्प दिया जाता है |
  • आवेदक को भरे गए आवेदन पत्र का रसीद को डाउनलोड करके आवश्यक रूप से अपने  पास रख ले |

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : Important Dates

Time ScheduleDate & Time
Official Advertisement20th April, 2022 ( Released )
Starting date of Online Registration and Choice filling for Seat Allotment22nd April, 2023 ( Confirmed )
Last date of Online Registration, Choice filling for seat allotment and locking22nd May, 2023 ( Extended New Last Date )
Online Editing of Application Form24.05.2023 to 25.05.2023
Issue Of Admit Card14th June, 2023 ( Confirmed )
Date of ExamPE  – 24th June, 2023PM / PMM – 25th June, 2023
1st Round provisional seat allotment result publication dateAnnounced Soon…..
Downloading of Allotment order (1st Round)Announced Soon…..
Document Verification and Admission (1st Round)Announced Soon…..
2nd Round provisional seat allotment result publication dateAnnounced Soon…..
Downloading of Allotment order (2nd Round)Announced Soon…..
Document Verification and Admission (2nd Round)Announced Soon…..

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : आवेदन शुल्क 

दोस्तों, बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए DECEC के लिए आवेदन शुल्क को अलग अलग रखा गया है |  जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है | जो निम्नलिखित है –

Programme General/OBCSC/ST
For One Programme750 रुपए480 रुपए
For Tow Programme 850 रुपए530 रुपए
For Three Programme950 रुपए630 रुपए
For Four Programme 1150 रुपए730 रुपए

Bihar Polytechnic 2023: पात्रता मापदंड

Polytechnic Engineering(PE) :-

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आयु सीमा : इंजीनियरिंग  करने के लिए  किसी भी प्रकार की आयु का निर्धारण नहीं किया गया है |

Part Time Polytechnic Engineering (PPE) :-

  • योग्यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए।

Paramedical – Dental (PMD):-

  •  आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से PCB और अंग्रेजी विषयों के साथ दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |
  •  आयु सीमा :  आवेदक की आयु सीमा 15 वर्ष से 30 वर्ष तक होना अनिवार्य है |

Para Medical (PM) :-

  • आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2  इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • विषय : आवेदक के पास उसके आने वाले विषयों में Physics, Chemistey, Biology और English अनिवार्य रूप से होना चाहिए |
  • आयु सीमा : आवेदक की आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए | 

DCECE(LE) :-

  • आवेदक को मुख्य रूप से Math/Biology ( एक विषय गणित के साथ)  या Technical अथवा दसवीं के साथ 2 साल का आईटीआई  का अनुभव होना अनिवार्य है |

Bihar Polytechnic Online Form 2023: Exam Pattern 

  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी |
  •  परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे |
  •  उन प्रश्नों का कुल मूल्य 450  होगा |
  •  इसमें कुल 3 विषयों से प्रश्न  पूछे जाएंगे |
  • परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी |
  • परीक्षा दो भाषाओं में होगी | English And Hindi 
  • प्रत्येक प्रश्न के 5 अंक हैं | और इसमें किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है | 
Subjact No. of Question Total Marks 
Physics30150 
Chemistery30150 
Math30150 
Total 90450

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 : आवेदन कब से होगी 

दोस्तों, अभी तक Bihar Polytechnic 2023के लिए किसी भी प्रकार का ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है |  परंतु प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से यह पता चल रहा है कि आप सभी का प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन  मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में होने की पूरी संभावना है |

Bihar Polytechnic 2023

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : परीक्षा  कब से होगी

 दोस्तों,  जैसा कि हमने आपको बताया कि, बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए अभी तक किसी भी प्रकार का ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है |  परंतु प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आप सभी को बता दें कि, आप की  आवेदन मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में और आपका परीक्षा जून महीने के आखिरी सप्ताह में होने की पूरी संभावना है | जैसे ही, से जुड़ी किसी भी प्रकार का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होता है | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम, से इसकी जानकारी प्रदान कर देंगे |

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : Syllabus 

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में  सभी उम्मीदवारों से कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे  जाएंगे | जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 90 होती है |  और  फुल मार्क्स 450 होता है | उम्मीदवारों से इस परीक्षा में Math, Physics, और Chemkistery  से प्रश्न पूछे जाते हैं | और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सिलेबस निम्नलिखित है |

Physics :-  Circular motion, unit and dimensions, law of motion, linear motion,  optic, laws of motion, oscillations and waves,scalars and vectors, projectile, fluid, heat, electrostatics, electronic device, modern physics, current electricity and magnetism. 

Chemistry :-  Some basic concept of chemistry, , chemical bonding and molecular structure, hydrocarbon, classification of elements and periodicity in properties, redox reaction, P- block elements, bimolecular, solution, solid state, thermodynamics, hydrogen.

Math :- Trigonometry, properties of triangles,inverse circular function, algorithm, principle of mathematics induction, determination and their properties,complex numbers,  binomial theorem, algebra, matric algebra. 

Bihar Polytechnic Online Form 2023 : आवेदन की प्रक्रिया 

दोस्तों,  इससे जुड़ी हुई अभी तक किसी भी प्रकार का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है |  और से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होते ही आप सभी को आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बता दिया जाएगा |  जिसके लिए आप सभी  को हमारे वेबसाइट के साथ लगातार जुड़े रहना होगा |

Important Link

Some Important Link 

Applicant LoginClick Here
 Download NotificationClick Here
Join us TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

सारांश :- दोस्तों,  आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Polytechnic 2023  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया |साथ ही से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे भी विस्तार पूर्वक बताया है अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|

Join Job And News Update

Website(etcworld.in)
 TelegramInstagram
YouTube Twitter
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *