Chat GPT Aur GPT-4 Kya Hai
दोस्तों हमारे वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों , हम आपको Chat GPT और GPT 4 के बारे में जानकारी देना चाहते हैं इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। तथा हम आपको Chat GPT और GPT 4 से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तृत रूप से इस लेख में प्रदान करेंगे।दोस्तों Internet और टेक्नोलॉजी के जमाने में कई अविष्कार हुए हैं।
और आगे भी होते रहेंगे। इसी तरह 30 नवंबर 2022 को लांच किए गए Chat GPT की चर्चा Internet और टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी तेजी से हो रही है। लोग ChatGPT के बारे में जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह Google Search को भी टक्कर दे सकता है। जानकारी के मुताबिक Chat GPT एक ऐसा प्लेटफार्म है।
जहां पर आप कुछ भी सवाल पूछते है, तो उसका जवाब आपको लिखकर दिया जाता है। हालांकि इस समय OpenAI Chat GPT पर और भी कार्य किया जा रहा है। और जल्द से जल्द इसे लोगों के बीच बड़े पैमाने में पहुंचाया जाएगा। Social Media के तौर पर जिन लोगों ने Chat GPT का उपयोग किया है उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Chat GPT से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे Chat GPT Kya Hai ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है इससे जुड़ी हर सभी जानकारी के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।
- BPL Certificate Apply Online : अब घर बैठे बनाएं किसी भी राज्य का अपना BPL Certificate, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया
- Ayushman Sahakar Yojana: आयुष्मान सहकार योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन शुरु , जाने आवेदन की प्रक्रिया
- Kisan Karj Mafi New List 2023 : सरकार ने किया सभी किसानो का कर्ज माफ़ , नए लिस्ट में आपना नाम चेक की जाने पूरी प्रक्रिया
Chat GPT Kya Hai Key-Overview
आर्टिकल का नाम | Chat GPT |
आर्टिकल का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
लॉन्च किया गया | 30 नवंबर 2022 को |
विकसित किया गया | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा |
फुल फॉर्म | Generative Pre-Trained Transformer |
ChatGPT के सीईओ | Sam Altman |
लाभ | पूछा गया किसी भी सवाल का उत्तर Real Time में प्राप्त किया जा सकता है |
Official Website | Click Here |
Chat GPT Aur GPT-4 Kya Hai:
Chat GPT और GPT 4 क्या है और कैसे काम करता है, दोनों में क्या अंतर है?
Chat GPT क्या है – ChatGPT एक भाषा Model है। जो एक बड़ी मात्रा में टेक्स्ट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है। अंग्रेजी भाषा में Chat GPT की फुल Form Chat जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर Generative Pre-Trained Transformer है। इसका निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार का Chat बोट है।
Chat GTP Google की तरह ही एक Search इंजन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप किसके द्वारा सरलता से शब्दों बात कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 30 नवंबर 2022 को Chat GPT को लांच किया गया है। फिलहाल अभी यह अंग्रेजी भाषा में ही उपयोग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है।
अभी तक इसे विश्व भर में हर भाषाओं में Launch नहीं किया गया है। खबर आ रही है कि जल्द ही इसे हर भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। सरल भाषा में बात करें तो हम Chat GPT से जो भी तुम पूछते हैं उसका जवाब ये लिख कर विस्तार में हमें समझाता है यही कारण है कि अधिकांश व्यक्ति Chat GPT के हर भाषाओं में उपलब्ध का इंतजार कर रहे हैं। इसके User की संख्या अब तक 2 Million के आसपास पहुंच चुकी है।
Chat GPT Vs GPT-4
ओपन या के द्वारा Chat GPT को 4 महीने पहले लांच किया गया था जो Google को पछाड़ रहा है, Chat GPT को दुनिया काफी तेजी से अपना रही है और Chat GPT दिन पर दिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है, Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई तकनीक पर काम करता है और यह बहुत सारे लोगों को प्रभावित कर रहा है, दुनिया भर में बहुत सारे लोगों को चिंता सता रही है तो बहुत सारे लोगों को चिंता सता रही है तो बहुत सारे लोग Chat GPT का भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं।
Chat GPT से नौकरी पर काफी गहरा असर पड़ने की संभावना है। जिससे शिक्षा प्रणाली और वित्तीय संस्थाओं के साथ एप डेवलपर्स राइटर इत्यादि का करियर भी खतरे में आ सकता है। खैर वह बात की बात रही लेकिन Chat GPT अपना नया Model GPT 4 को मार्केट में उतार रहा है और आज हम आपके सामने जी GPT 4 के बारे में विस्तार में बताएंगे।
अब समय बदल रहा है अब जी GPT 3 को अलविदा और GPT 4 को स्वागत करने का समय आ रहा है और यह GPT 3 की तुलना में GPT काफी ज्यादा शक्तिशाली होगा और आपका काम और भी सरलता से और आसानी के साथ कर पाएगा।
सबसे पहले, नाम। “Chat” भाग स्वयं स्पष्ट है – यह एक Computer इंटरफेस है जिससे आप बातचीत कर सकते हैं। “GPT 4” “जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 4” का प्रतिनिधित्व करता है, जो ओपेनएआई के सॉफ्टवेयर का चौथा Version है जिसे GPT 4 नाम दिया गया है।
GPT-4 What New?
Let’s start with the basics: the name “chat” speaks gor Itself as It refers to an Interface That enables users To Converse With A Computer. On The Other Hand, “GPT-4” Is Short For “Generative Pre-trained Transformer 4,” Which Is The Latest Version Of OpenAI’s software. It Has Been Trained On Enormous Amounts Of Internet data To Produce Text That Is close To Human-Like And provides In-Depth Responses To User queries.
OpenAI’s new language model, GPT-4, Has The potential to generate text that Is Remarkably similar To human speech. It Is An Upgrade To The existing chatGPT, Which Was Built On GPT-3.5 technology. GPT Is Short For “Generative pre-trained transformer,” which is A deep learning technique that Uses artificial Neural Networks to create Human-like Writing.
OpenAI claims that GPT-4 Is more advanced In Three main areas: creativity, Visual Comprehension, And Context Handling. GPT-4 Is Supposed To be Significantly Better Than Its predecessor In terms Of Creativity, Both In Terms Of generating And Collaborating With Users On creative projects. This Includes Music, Screenplays, Technical Writing, And Even Adapting To A User’s Writing Style.
In Addition to creativity And visual Input, OpenAI has Also enhanced GPT-4’S Ability To Handle longer contexts. The New Language Model Can Now process Up To 25,000 Words Of Text From the User Or even interact With The Text From A Web Link Provided By The User. This upgraded uapacity Can Help Create Long-form content and facilitate “Extended conversations
GPT-4 Capability And Advances
- GPT-4 Has the ability to generate text that closely Resembles human speech.
- It Is An Upgrade To The Existing ChatGPT And Is Based On The GPT-3.5 Technology.
- GPT Stands For Generative Pre-Trained Transformer, A Deep Learning Technique That Uses Artificial Neural Networks To Produce Human-Like Writing.
- OpenAI claims that GPT-4 Is More advanced In three significant areas: Creativity, Visual Comprehension, And Context Handling.
- GPT-4 Is Significantly Better Than Its Predecessor In Terms Of Creativity, Including Generating And Collaborating With Users On Creative Projects Like Music, Screenplays, Technical Writing, And Adapting To A User’s Writing Style
चैट जीपीटी कैसे काम करता है- How Chat GPT Work
Chat GPT क्या है – Chat GPT की Official Website पर इसके बारेमे सम्पूर्ण जानकारी दी है की, यह काम कैसे करता है। इसमे डेवलोपेर द्वारा ट्रेन किया गया है, जो Internet पर Data पहले से ही अवैलबल है वही से या Chat बोट Data को लेता है आपके सवालों के जवाब देता है। पर यह जो Data से आपको जवाब देता है, वे जवाब बहुत से सही भी होते है। इसीलिए लोगों को यह बोट पसंद आ रहा है। इसके पास कोई भी खुदका Data नहीं होता है।
Chat GPT क्या है – इसमे आपको और एक ऑप्शन देखने को मिलता है। अगर आपको इस Chat बोट के दिए हुए जवाब से संतुष्ट नहीं होंगे तो आप उस जवाब को बदल भी सकते है। जैसे ही आप जवाब बदलने का कमांड देते है, उसी देर मे आपको एक नया जवाब आपके सामने प्रस्तुत करता है। यह आपके सवालों के हिसाब से Data को Update करता रहता है। Chat Gpt Kya Hai की ट्रैनिंग साल 2022 मे कम्प्लीट हुई है, जिसकी वजह से आपको इसके बाद की घटित घटनाओ की जानकारी साहिसे नहीं मिल सकती है।
चैट जीपीटी के फायदे
- Chat GPT का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब यूजर इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उस सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि User को अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।
- जब भी हम Google पर कुछ Search करते हैं तो Google हमारे द्वारा Search किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग Website दिखाता है लेकिन Chat GPT पर ऐसा नहीं है। यह आपको सीधा ही पूछे गए सवाल का जवाब देता है।
- अगर आप Chat GPT में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं होते तो आप इसकी जानकारी भी Chat GPT को दे सकते हैं।
- जिससे Chat GPT अपने Result में Update करके Data दोबारा से दिखाता है। और उसके द्वारा लगातार Result को Update किया जाता रहता है।
- User को Chat GPT का उपयोग करने के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। User Free में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Chat Gpt की विशेषताएं
- Chat Gtp की मुख्य विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो सवाल पूछे जाते हैं उनका उत्तर आपको विस्तार से लेख के रूप में प्राप्त होता है।
- कंटेंट को तैयार करने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है।
- Chat GPT की सहायता से निबंध, बायोग्राफी, Application आदि लिखकर तैयार कर सकते हैं।
- Chat GPT पर पूछा गया किसी भी सवाल का उत्तर Real Time में प्राप्त किया जा सकता है।
- इस पर उपलब्ध सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए User को कोई पैसे नहीं देने होंगे। क्योंकि Chat Gpt पर उपलब्ध की गई सुविधा का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकता है।
- आने वाले समय में लोग अलग-अलग भाषाओं में इसका उपयोग कर सकेंगे।
चैट जीपीटी के नुकसान (Cons Of Chat Gpt)
ऊपर हमने Chat GPT के फायदे के बारेमे जाना। जैसे ही इसके फायदे है वैसे ही इसके नुकसान या Con’s है। तो चलिए जानते है Chat GPT के नुकसान क्या क्या हो सकते है।
- अभी फिलहाल Chat GPT में सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही सपोर्ट मिलता है। अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आपको अंग्रेजी में ही पूछना पड़ेगा और जवाब भी अंग्रेजी में ही मिलेगा। हालाकि, भविष्य में इसमें अन्य भाषा भी डाल सकते है।
- इसकी Training साल 2022 के शुरुवात के हुई थी तो इसमें आपको उसके बाद की ही जानकारी मिल सकती है, इसकी वजह से आपको यह सभी सवालों के सही जवाब न दे पाए।
क्या चैट जीपीटी Google को पीछे छोड़ देगा
Chat GPT क्या है के द्वारा वर्तमान समय में Google को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। क्योंकि वर्तमान समय में GPT के पास केवल सीमित जानकारी ही उपलब्ध है। और इस पर ज्यादा ऑप्शन भी उपलब्ध नहीं है। Chat Gpt Open Ai द्वारा निर्मित किया गया एक शक्तिशाली भाषा Model है। लेकिन इसे Google को बदलने या खत्म करने के लिए लांच नहीं किया गया है। दोनों ही अलग-अलग उद्देश्य की पूर्ति करते हैं और उनके अद्वितीय फायदे हैं। Google और Chat Gpt का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों और उद्योगों के लिए किया जाता है।
सामान्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए Google का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है जबकि Chat GPT का उपयोग Chat बोट और आभासी सहायकों के लिए किया जाता है। Chat GPT के द्वारा उतने ही सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं जितने जवाब देने के लिए उसे ट्रेन किया गया है। वहीं Google के पास दुनिया भर के अलग-अलग वेब पेजों का एक व्यापक डेटाबेस मौजूद है। आपको Google पर विभिन्न प्रकार की जानकारी, ऑडियो, Video, Photo तथा शब्द से प्राप्त हो जाती है।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त कर सकें।
Read Also –ICICI Bank Personal Loan 2023 : घर बैठे पर्सनल लोन हेतु करे आवेदन, ये है ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया
- Passport Apply Online 2023 : घर बैठे करे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन , यहाँ से जाने पूरी प्रक्रिया
- PF Withdrawal Rules 2023: PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें और पीएफ निकासी के नियम
- Aay Jate Niwas Online Apply 2023: आय,जाति,निवाश प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई
- SBI Personal Loan 2023 : घर बैठे ले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सोनल लोन वो वी सस्ते मे , ऐसे करे अप्लाई
Chat Gpt का उपयोग कैसे करें?
Chat GPT का उपयोग करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक Website पर जाकर अपना Account पंजीकृत करना होगा। Account बनाने के बाद ही आप Chat GPT का उपयोग कर सकेंगे। Chat GPY का उपयोग वर्तमान में बिल्कुल मुफ्त जा सकता है। आधिकारिक Website पर Chat GPT Account बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको Chat.Openai.Com Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इसका Home Page आ जाएगा।
- Home Page पर आपको Login और Sign Up दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इन दोनों में से Sign Up के ऑप्शन पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा।
- अब इस Page पर आप Email Id, Google Account या Microsoft Account का उपयोग कर Account बना सकते हैं।
- आपको अपने Email Address को दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा।
- अब आपको OTP दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर Click करना होगा।
- इस प्रकार आपका Phone Number Verification हो जाने के बाद आपका Account Chat GPT पर बन जाएगा।
- इसके बाद आप इसका उपयोग करना आरंभ कर सकते हैं।
Some Important Link | |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:- हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Chat GPT और GPT 4 के बारे में विस्तार से जानकारी बताए है और हमें उम्मीद है कि लेख को पढने के बाद आपको यदि जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मिडिया पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरुर करें। तथा इसी प्रकार की न्यू अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर बार बार विजिट करते रहे।
FAQ’s Chat GPT Aur GPT-4 Kya Hai
Q-1 चैट जीपीटी 4 क्या करता है ? Ans- GPT-4 की मल्टीमॉडल सुविधा उपयोगकर्ताओं को आटा, मक्खन, अंडे और दूध की तस्वीर जैसे चित्र अपलोड करने की अनुमति देती है और GPT-4 कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों की सिफारिश करेगा जो उन सामग्रियों से बनाए जा सकते हैं। |
Q-2 क्या मैं जीपीटी 3 का उपयोग कर सकता हूं ? Ans- नवंबर 2021 में GPT-3 के लिए वेटलिस्ट को हटा दिया गया था, जिससे अधिक लोग ऐप डेवलपमेंट जैसी चीजों के लिए OpenAI API का उपयोग कर सकें। अधिकांश लोग जो नहीं जानते हैं वह यह है कि ओपनएआई प्लेग्राउंड के माध्यम से जीपीटी-3 का एक सरल वेब संस्करण सुलभ है। |
ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाये , स्कालरशिप या लोन से जूरी सम्पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना न भूले | हम आप तक अपने इस Website(etcworld.in)के जरिये जानकारी सबसे पहले पहुचाते रहेंगे |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं,जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहले पहुंच सके|
Join Job And News Update |
Website(etcworld.in) | |
Telegram | |
YouTube |